सबसे कम उम्र में फिडे चेस टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रचने वाले गुकेश का एके रायजादा ने किया स्वागत

 

  • गुकेश पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद के बाद कैंडिडेट्स चैंपियनशिप जीतने वाले दूसरे भारतीय

चेन्नई, 25 अप्रैल। 17 वर्षीय जीएम डी गुकेश के भारत लौटने पर 25 अप्रैल की मध्यरात्रि आल इंडिया चेस फेडरेशन के वाइस प्रेसीडेंट और यूपी के सेक्रेट्री एके रायजादा ने चेन्नई एयरपोर्ट पर स्वागत किया। रायजादा के साथ 2000 से अधिक चेस प्लेयर्स, स्कूल स्टूडेंट्स, मीडिया और चेस ऑफिशियल्स शामिल रहे। मालूम हो कि चेन्नई के 17 वर्षीय डी. गुकेश ने सबसे कम उम्र में FIDE चेस कैंडिडेट टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रचा है। गुकेश ने आखिरी राउंड में अमेरिकी खिलाड़ी हिकारू नाकामुरा के साथ आसान ड्रॉ खेला। इस टूर्नामेंट में वह कुल 14 में से 9 अंक हासिल करने में सफल रहे। यह टूर्नामेंट विश्व चैंपियन को चुनौती देने वाले खिलाड़ी को चुनने के लिए आयोजित किया जाता है। गुकेश पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद के बाद कैंडिडेट्स चैंपियनशिप जीतने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। आनंद की जीत 2014 में हुई थी। एके रायजादा ने गुकेश को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान कीं।

Leave a Comment