मानवता के लिए सबक बने जिला खो खो संघ के सचिव अजय शंकर

 

74 बार ब्लड डोनेट कर पेश की मिसाल, उपलब्धि पर ब्लड डोनेशन डे के अवसर पर जीएसवीएम ब्लड बैंक की ओर से किया गया सम्मानित

कानपुर। कहते हैं खून की एक बूंद कई जिंदगियों को बचा सकती है। लेकिन बहुत से लोग अब भी ब्लड डोनेट करने से डरते हैं। हालांकि, कानपुर के जिला खो खो संघ के सचिव अजय शंकर दीक्षित ऐसे लोगों के लिए एक सबक हैं। उन्होंने अब तक 74 बार ब्लड डोनेट कर एक मिसाल कायम की है और समाज को ब्लड डोनेशन को लेकर एक जन जागरण का अभियान शुरू किया है। उनकी इस उपलब्धि पर बुधवार को ब्लड डोनेशन डे के अवसर पर जीएसवीएम ब्लड बैंक कानपुर ने सम्मानित किया। खास बात ये है कि अजय शंकर दीक्षित ने न सिर्फ स्वयं कई बार ब्लड डोनेट किया है, बल्कि समय-समय पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन कर हजारों लोगों को इस सामाजिक कार्य के लिए प्रोत्साहित और प्रेरित किया है।

Leave a Comment