युवाओं को जागरूक कर बताना है-जो फिट है, वही हिट है : अहाना मिश्रा

 

  • 20 जनवरी को लखनऊ में ‘अहाना क्लासिक बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप’
  • इस प्रतियोगिता में युवाओं को टैलेंट दिखाने का पूरा मौका: अमर कुमार

लखनऊ : प्रदेश की राजधानी व तहजीब की नगरी लखनऊ में युवा खिलाड़ियों खासतौर पर लड़कियों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए 20 जनवरी को अहाना क्लासिक बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। लखनऊ की मशहूर फिटनेस मॉडल, फिजियो एक्सपर्ट और फिटनेस ट्रेनर अहाना मिश्रा के नाम पर हो रही इस प्रतियोगिता के आयोजन में प्रसिद्ध बाॅडी बिल्डर अमर कुमार, फाहद और स्वयं अहाना मिश्रा स्वयं इस आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभा रही हैं।

उभरते हुए खिलाड़ियों को मिलेगा प्लेटफार्म

लखनऊ के कैसरबाग में स्थित गांधी भवन में होने वाली इस चैंपियनशिप के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए अमर कुमार और अहाना मिश्रा ने बताया कि हमारा उद्देश्य उभरते हुए खिलाड़ियों को मौका देना है ताकि हमारे इस प्लेटफार्म का सही उपयोग करके वे अपना करियर बना सकें। हमारी यही कोशिश है कि इस प्रतियोगिता में अधिक से अधिक युवा बॉडी बिल्डरों को आसानी से अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिल सके।

करियर की चुनौतियों से निपटने की मिलेगी प्रेरणा

गौरतलब है कि आज भी बहुत से युवाओं को इस बात की जानकारी नहीं हैं कि वो बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में भी अपना कॅरियर बना सकते हैं। हां, अन्य क्षेत्रों की तरह ही बॉडी बिल्डिंग में करियर बनाना इतना आसान नहीं है क्योंकि इसमें कई खिलाड़ी रोज नई-नई चुनौतियां पेश कर रहे हैं। समय के साथ-साथ इस खेल में भी तकनीकी, डाइट, ट्रेनिंग और नियमों में काफी बदलाव हुए हैं। इसी उद्देश्य के मद्देनजर ही इस प्रतियोगिता का आयोजन कर युवा खिलाड़ियों को संबंधित जानकारियां देकर उन्हें जागरूक करना है कि जो फिट है, वही हिट है।

Leave a Comment