पापा से शूटिंग सीखकर अब नेशनल इवेंट में निशाना साध रही नंदिनी

 

नंदिनी निगम का राइफल के बाद पिस्टल शुटिंग से नेशनल में चयन

कानपुर। कानपुर की मेधावी और द परफेक्ट राइफल शुटिंग एकेडमी की बेहद कुशल खिलाड़ी नंदिनी निगम सफलता के शिखर की ओर बढ़ रही हैं। नंदिनी ने मात्र 12 वर्ष की आयु 2015 से अपने पिता और कोच अमर निगम के निर्देशन में शूटिंग के क्षेत्र में कदम रखा और केवल एक साल में ही अपनी कड़ी मेहनत और अच्छे प्रदर्शन से एयर राइफल में नेशनल स्तर तक पहुंच गईं और लगातार 2015 से 2020 तक नेशनल खेला। अपने राइफल शूटिंग कैरियर में इन्होंने स्टेट एवं प्री नेशनल लेवल पर दर्जनों गोल्ड सिल्वर और ब्रोंज मेडल जीते लेकिन फिर कोरोना महामारी के चलते 2 साल (2020_2021) मानो समय रुक सा गया था। सितंबर 2022 से नंदिनी ने शूटिंग का अभ्यास फिर शुरू किया लेकिन अब उनके हाथ में एयर राइफल की जगह एयर पिस्टल है और बेहद अल्प समय में ही इन्होंने कड़ी प्रैक्टिस की और 2022 में नोएडा में हुई प्री स्टेट हुई प्री स्टेट चैंपियनशिप से चयनित होकर स्टेट क्वालीफाई किया। दिल्ली की डॉक्टर करनी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित स्टेट चैंपियनशिप में कांस्य पदक लेते हुए प्री नेशनल के लिए क्वालीफाई किया और 8 अक्टूबर 22 को डॉ कर्णी सिंह में प्री नेशनल खेलकर नेशनल में भी स्थान बना लिया। वर्तमान में नंदिनी दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए ऑनर्स करने के साथ दशघरा शूटिंग एकेडमी दिल्ली में अपने पिता अमर निगम एवं कोच नरेश सिंह के निर्देशन में पिस्टल शूटिंग का कड़ा अभ्यास कर रहीं हैं।

40 दिन की प्रैक्टिस में ही नेशनल में हुआ चयन
अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से दिल्ली में और नोएडा, फरीदाबाद , गाजियाबाद , गुड़गांव, मेरठ और बागपत में होने वाली ओपन चैंपियनशिपस में भाग लेकर व्यक्तिगत स्पर्धा के बहुत सारे स्वर्ण पदक पिस्टल शूटिंग में जीते हैं। शूटिंग के क्षेत्र में नंदिनी कानपुर नगर का जाना पहचाना चेहरा बन चुकीं हैं। ये कानपुर की पहली महिला शूटर भी हैं जिन्होंने पिस्टल प्रतियोगिता के महिला वर्ग में नेशनल लेवल पर अपनी जगह बना ली है। ये एक इतिहास है जो 40 दिन की प्रैक्टिस में ही नेशनल के लिए चयनित कर ली गई थी।

नंदिनी की अब तक की उपलब्धियां
2015__ स्टेट चैंपियनशिप का सिल्वर मेडल और नेशनल में चयन
2016__ यूपी स्टेट चैंपियनशिप का गोल्ड और नेशनल में चयन
2017__प्री स्टेट चैंपियनशिप में ब्रोंज एवं गोल्ड मेडल और नेशनल में चयन
2018__ नैशनल में शामिल
2019__ प्री स्टेट सिल्वर मेडल, UP स्टेट सिल्वर मेडल और DPS इंटरस्कूल ओपन चैंपियनशिप में 2 सिल्वर मेडल एवं नेशनल में चयनित
2020 __ नैशनल में चैंपियनशिप
2021__ DPS इंटरस्कूल ओपन चैंपियनशिप में ब्रोंज मेडल
2022__ पिस्टल शूटिंग का प्रथम प्रयास और पहली बार में ही UP स्टेट का ब्रोंज मेडल और साथ ही नेशनल में चयन।

पापा को नंदिनी से ओलंपिक मेडल की आस
2023 की प्री स्टेट ,UP स्टेट नेशनल लेवल की प्रतियोगिताएं अभी होनी हैं और नंदिनी के पिता एवं द परफैक्ट शूटिंग एकेडमी के कोच अमर निगम जी को पूरा विश्वास है कि एक अच्छे स्कोर के साथ नंदिनी पदकों के साथ इंडिया टीम ट्रायल में अपनी जगह बना लेगी। उन्होंने कहा कि हम कानपुर वासी उनके नेशनल चैंपियनशिप से इंडिया टीम ट्रायल एवम् आगे इंटरनेशनल खेलते हुए ओलंपिक में पदक लाने की कामना करतें हैं।

Leave a Comment