ईडब्ल्यूएस बच्चों के लिए टीएसएच में छठे प्रशिक्षण सत्र की प्रवेश प्रक्रिया शुरू

 

 

 

  • द स्पोर्ट्स हब: संसाधनों की नहीं, सिर्फ प्रतिभा की जरूरत, 13 अगस्त से आरंभ होगा नया सत्र

 

 

कानपुर, 05 अगस्त 2025

कानपुर के द स्पोर्ट्स हब (TSH) में ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के बच्चों को नि:शुल्क प्रशिक्षण देने की मुहिम अब छठे सत्र में प्रवेश कर चुकी है। नया प्रशिक्षण सत्र 13 अगस्त से आरंभ होगा। आवेदन प्रक्रिया 25 जुलाई से शुरू हो चुकी है और 7 अगस्त से चयन ट्रायल्स आयोजित किए जाएंगे।

10 खेलों में मिलता है नि:शुल्क प्रशिक्षण

TSH में बच्चों को बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, जूडो, कबड्डी, कराटे, तैराकी, शूटिंग, टेबल टेनिस और ताइक्वांडो जैसे 10 प्रमुख खेलों का प्रशिक्षण अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा नि:शुल्क प्रदान किया जाता है।

अब तक 1259 बच्चों को प्रशिक्षण, 88 पदक

मार्च 2023 से जुलाई 2025 तक हुए पांच सत्रों में 1259 बच्चों को प्रशिक्षित किया गया है, जिनमें से खिलाड़ियों ने जिला और राज्य स्तर पर 88 पदक जीतकर संस्था और शहर का नाम रोशन किया है।

प्रेस वार्ता में दी गई जानकारी

आज TSH परिसर में हुई प्रेस वार्ता में कानपुर नगर निगम के इंटरनल ऑडिटर सुचित अग्रवाल, TSH के डायरेक्टर ऑपरेशंस पी.के. श्रीवास्तव और मुख्य क्रिकेट कोच शशिकांत खांडेकर ने संयुक्त रूप से यह जानकारी साझा की।

प्रशासनिक व तकनीकी टीम की बैठक

पिछले सप्ताह हुई एक अहम बैठक में आगामी सत्र की रूपरेखा तय की गई। बैठक में सुचित अग्रवाल, आईटी विशेषज्ञ अशुतोष विक्रम सिंह, यूपी टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष संजीव पाठक, यूपी एथलेटिक्स संघ के सचिव डॉ. देवेश दुबे, ऑडी स्टेडिया कंसल्टेंट्स के एमडी राजीव गर्ग और ट्रांस स्टेडिया प्रतिनिधि शामिल हुए।

प्रतिभा को मंच, प्रदेश को मॉडल

टीएसएच ने अल्प समय में खेल प्रतिभाओं को जिस प्रकार से मंच दिया है, वह पूरे उत्तर प्रदेश के लिए एक आदर्श मॉडल के रूप में उभर रहा है। छठे सत्र में बड़ी संख्या में आवेदन आने की संभावना जताई जा रही है।

Leave a Comment