- कानपुर में 18वीं इंटर स्कूल ताइक्वांडो प्रतियोगिता का उद्घाटन
Kanpur 09 November: कानपुर में 9 नवंबर 2024 को आयोजित 18वीं इंटर स्कूल ताइक्वांडो प्रतियोगिता का उद्घाटन सर पदमपत सिंघानिया एजुकेशन सेंटर की प्रधानाचार्य श्रीमती भावना गुप्ता, सीनियर वाइस प्रिंसिपल श्रीमती वंदना त्रिवेदी, वाइस प्रेसिडेंट कविता चड्ढा और वाइस प्रिंसिपल विभा त्रिवेदी ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। इस आयोजन में 35 स्कूलों के 600 छात्रों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता परिणाम
आदित्य सिंह सिंघानिया स्कूल, इशारा अमीन बिशप वेस्टकोट, कुनाल यादव बीएसईसी शारदा नगर, सुधांशु मिश्रा दीनदयाल स्कूल, आर्यन गुप्ता सीएचएस एजुकेशन सेंटर, दिव्यांशु कुमार ब्राइट इंटर नेशनल, दर्शी विश्वकर्मा सिंघानिया स्कूल, अभिषेक केवी ओ ई एफ,कृष्ण साकेत चौहर सेंट मेरी स्कूल, काव्या सिंह श्री राम एजुकेशन सेंटर, हिमांशु मिश्रा दीनदयाल, आरुष आर्चीज स्कूल, राजपाल आर.एस हुसैन बिशप वेस्ट कोट, अद्विक राणा एलन हाउस पनकी, परी भारती अंबिका प्रसाद यशवर्धन दीनदयाल, अलीशा सिंह मरियमपुर, सार्थक यादव मदर टेरेसा किदवई नगर, प्रत्यय पटेल पब्लिक स्कूल, अर्जित पटेल सिंघानिया स्कूल, अंकुश द्विवेदी के डी एम ए, अग्रिम आर्किड स्कूल ने गोल्ड पदक पर कब्जा किया। वहीं रघुराज शुक्ला दीनदयाल, शिवांशी श्रीवास्तव सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल, श्रेय प्रताप सिंह एलन हाउस, रोशन गौतम डॉ वीरेंद्र स्वरूप शारदा नगर, शस्तांग बाजपाई, दीनदयाल स्कूल, आरोही कुशवाहा सेंट मैरी, सानिध्य बाजपेई अंबिका प्रसाद, नित्य रस्तोगी सनातन धर्म, कार्तिकेय वर्मा सनातन धर्म ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। इसी तरह रौनक आर्चीज स्कूल, पुरंजय एलेन हाउस स्कूल, अर्पिता सिंह विद्या निकेतन, पायल वर्मा बृज किशोर, अरनव गुप्ता सिंघानिया, युसूफ अंसारी एलेन किड्स, दिव्यांश स्वास्थ्य अंबिका प्रसाद, हर्षित शुक्ला के डी एम ए और अविरल राय श्री राम एजुकेशन सेंटर को ब्रॉन्ज पदक मिला।
कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। अध्यक्ष श्री दीपक चौरसिया, उपाध्यक्ष दिनेश दीक्षित, महासचिव प्रदीप सिंह चौहान और अन्य सम्मानित सदस्यों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। साथ ही, अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता श्री राम गोपाल बाजपेई की उपस्थिति ने इस आयोजन को विशेष बना दिया।
ताइक्वांडो के प्रति बढ़ते उत्साह का प्रमाण यह प्रतियोगिता युवा खिलाड़ियों में ताइक्वांडो के प्रति बढ़ते हुए जुनून और लगन का प्रतीक है। 600 से अधिक छात्रों ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर साबित कर दिया कि कानपुर में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ रही है।