आदित्य और महिमा बने यूपी डार्ट्स चैंपियन

 

  • उत्तर प्रदेश डार्टस ग्रैंड स्लेम इंडिपेंडेंस कप 2024 के एकल मुकाबलों में हासिल की जीत
  • दोनों विजेता खिलाडियो ने वर्ल्ड रैंकिंग मलेशिया के लिए अपना स्थान पक्का किया

कानपुर, 15 अगस्त। 15 अगस्त को आज़ादी की वर्षगाठ के उपलक्ष्य पर उत्तर प्रदेश डार्टस् संघ ने उत्तर प्रदेश ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। दिन भर चले एकल मुकाबले मे बालक वर्ग मे लयोंन डार्ट टीम के आदित्य कुमार विजेता बने, जबकि उपविजेता होम एक्स्प्रेस डार्ट टीम के ज्ञानेद्र नाग रहे। वही बालिका वर्ग मे डार्ट ड्रीमर टीम की महिमा गौतम विजेता बनी। उपविजेता अऋषि कुमारी रही। दोनों विजेता खिलाडियो ने वर्ल्ड रैंकिंग मलेशिया के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया। 

सेमी फाइनल मे पहुँचने वाली 4 टीम वर्ग के क्वाॅड और डबल्स के मुकाबले शुक्रवार को होंगे जिसमें अंको के आधार पर विजेता टीम का चयन किया जायेगा। हर वर्ष की भाति इस वर्ष उत्तर प्रदेश डार्टस संघ ग्रैंड स्लेम सिरीज़ की शुरुवात कर रहा है जो की प्रदेश के 05 अलग अलग शहरो मे आयोजित होगी। आजादी की 78वी वर्षगठ के उपलक्ष मे उत्तर प्रदेश ग्रैंड स्लेम प्रतियोगिता 2024 का प्रथम चरण कानपुर मे स्पोर्ट्स अकादेमी डार्टस इंडिपेंडेंस कप 2024 के रूप मे आयोजित हो रहा है ।

प्रतियोगिता का उद्घाटन नंदन फाउंडेशन से समाज सेवी संजीव कुमार विमल और होम एक्स्प्रेस के संचालक ने किया। सचिव अमन सचान ने सभी खिलाडियो का परिचय कराया और अतिथियो को बताया की यहाँ से जीत कर जाने वाले खिलाडियो उनके सहयोग से वर्ल्ड रैंकिंग कॉस्मो डार्टस प्रतियोगीता मे 27-29 सेप्टेंबर मे मलेशिया मे प्रतिभाग करेंगे। इस प्रतियोगिता मे प्रदेश भर से 15 टीमो ने प्रतिभाग किया। प्रत्येक टीम मे बालक और बलिकाओ को मिला कर 05 खिलाडियो ने एकल वर्ग, डबल्स और मिक्स वर्ग मे अपने अपने मैच खेले।

 

Leave a Comment