देवेश के शतक से आदर्श विजयी

 

  • के०डी०एम०ए० क्रिकेट लीग में कानपुर क्रिकेटर्स, इलेवन स्टार, भारत क्लब और गीतांजली क्लब ने भी हासिल की विजय

कानपुर, 14 मार्च। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित के०डी०एम०ए० क्रिकेट लीग के अन्तर्गत खेले गए मैच में आदर्श क्लब ने देवेश तिवारी के शानदार 104 रन की मदद से खेरापति को 154 रनों के भारी अंतर से मात दी। 

सप्रू मैदान पर आदर्श क्लब ने 40 ओवर में 6 विकेट पर 298 रन बनाए। देवेश तिवारी ने 104, सत्येन्द यादव ने 45, राज कुशवाहा ने 44 एवं मनीष यादव ने 31 रन का योगदान दिया। आर्यन सक्सेना ने 51 रन पर 3 विकेट हासिल किए। जवाब में खेरापति की टीम 38.4 ओवर में 144 रन पर ऑल आउट हो गई। आर्यन सक्सेना ने 29 एवं रितिक तिवारी ने 22 रन बनाए। अमित कुमार ने 21 पर 3 एवं देवेश तिवारी ने 42 रन पर 3 विकेट झटके। 

कानपुर साउथ-ए मैदान पर कानपुर क्रिकेटर्स ने ओलम्पिक रजि० को 8 विकेट से पटखनी दी। ओलम्पिक रजि० ने  32 ओवर में सभी विकेट खोकर 110 रन बनाए। अभिषेक यादव ने 33 एवं शुभम मौर्य ने 27 रन बनाए। समन्वय दीक्षित ने 16 पर 3. अश्विनी मन्धानी ने 21 पर 2 एवं मोनू प्रजापति ने 26 रन पर 2 विकेट हासिल किए। कानपुर क्रिकेटर्स ने 17.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 114 रन बनाए और जीत हासिल कर ली। शिवांश कपूर ने 38 एवं आकाश द्विवेदी ने 54 रन का योगदान दिया। शुभम 14 पर 1 एवं निशान्त गौर ने 28 रन पर 1 विकेट लिया। 

रामकली मैदान पर इलेवन स्टार ने पैरामाउंट पर 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। पैरामाउण्ट क्लब की टीम 21.1 ओवर में  81 रन पर ऑल आउट हो गई। मो०मोहिब अंसारी ने 23 एवं आदेश द्विवेदी ने 16 रन का योगदान दिया। असित वर्मा ने 8 पर 5, श्रेयांस ने 22 पर 3 एवं सुयेब अली ने 25 रन पर 2 विकेट झटके। इलेवेन स्टार बिना कोई विकेट खोए 8.2 ओवरों में 85 रन बनाकर विजय हासिल की। आयुष ने नाबाद 77 रन बनाए।

एवरेस्ट मैदान, जाजमउ में भारत क्लब ने एवरो पर 10 विकेट से विजय हासिल की। एवरो क्लब ने 11.1 ओवर में 8 विकेट पर 39 रन बनाए। अभिनव ने 14 रन का योगदान दिया। अखिलेश सिंह ने 22 पर 3, दर्श ने 1 पर 2 एवं देवेन्द्र ने 15 रन पर 2 विकेट चटकाए। भारत क्लब ने 4.4 ओवर में बिना कोई विकेट खोये 44 रन बनाकर मैच और पॉइंट्स अपने नाम किया।त्रिभुवन ने नाबाद 32 रन का योगदान किया। 

रामलखन भट्ट मैदान पर गीतांजली क्लब की टीम कानपुर जिमखाना पर 116 रनों से जीतने में सफल रही। गीतांजली क्लब ने 36.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 253 रन बनाए।आकाश सिंह ने 99 एवं शुभम गोस्वामी ने 76 रन का योगदान किया। अमन चौधरी ने 45 पर 4 एवं सत्यम कटियार ने 39 रन पर 3 विकेट झटके। कानपुर जिमखाना की टीम 22.2 ओवर में 137 रन पर ढेर हो गई। देवांश श्रीवास्तव ने 53 एवं युवराज त्रिपाठी ने 17 रन बनाए। लकी राजपूत ने 18 पर 6 एवं अखिलेश ने 12 रन पर 1 विकेट लिया। 

Leave a Comment