अंडर-19 विश्वकप खेलने वाले शहर के चौथे खिलाड़ी होंगे आदर्श

 

  • शनिवार टूर्नामेंट में बंगलादेश के खिलाफ होगा पहला मुकाबला
  • अरविंद सोलंकी, कुलदीप यादव और अर्चना हासिल कर चुकीं है मुकाम

कानपुर। शहर के उभरते हुए क्रिकेटर आदर्श सिंह शनिवार को एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेंगे। दक्षिण अफ्रीका में शुरू हो रहे आईसीसी अंडर-१९ विश्वकप में पांच बार की चैम्पियन भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला बंगलादेश के खिलाफ खेलेगी। इस मैच में शहर के आदर्श सिंह भी बतौर बल्लेबाज भारतीय टीम में शामिल हैं और वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले कानपुर के चौथे खिलाड़ी होंगे। उनसे पहले यह कीर्तिमान अरविंद सोलंकी, कुलदीप यादव और अर्चना सिंह हासिल कर चुके हैं।

हालांकि देखा जाये तो ग्रीनपार्क हॉस्टल की तरफ से खेलने वाले मोहम्मद कैफ और तनमय श्रीवास्तव भी अंडर-१९ विश्वकप खेल चुके हैं। मोहम्मद कैफ की ही कप्तानी में भारत ने सबसे पहली बार अंडर-१९ विश्वकप का खिताब जीता था। वहीं वर्ष २००८ में विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने जो अंडर-१९ विश्वकप जीता था उसमें तनमय श्रीवास्तव ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से अहम योगदान दिया था। अरविंद सोलंकी की बात करें तो उन्होंने वर्ष १९९८ में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था। इस टीम में उनके साथ हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग और मो. कैफ जैसे धाकड़ खिलाड़ी शामिल थे। वहीं चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने वर्ष २०१४ में अंडर-१९ विश्व कप खेला था। जबकि अर्चना सिंह ने पिछले वर्ष भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए टीम को चैम्पियन का ताज पहनाने में अहम भूमिका निभाई थी। पांच बार की चैम्पियन भारतीय टीम ने साल 2002 में मोहम्मद कैफ की कप्तानी में पहला खिताब जीता था। उसके बाद से 2008, 2012, 2018 और 2022 में भारत चैम्पियन रहा। इसमें चार समूहों में चार-चार टीमें रखी गई है। अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम को ग्रुप ए में यूएई, बंगलादेश और आयरलैंड के साथ रखा गया है।

किसान पिता के बेटे ने बढ़ाया शहर का मान

मूल रूप से जौनपुर के रहने वाले किसान नरेंद्र कुमार सिंह व मंजू लता सिंह के बेटे आदर्श सिंह बर्रा-8 में किराए के मकान में रहकर क्रिकेट को सीखा है। पिता नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आदर्श तीन साल का था तब से क्रिकेट सीखने की जिद पकड़ी और अपने भाई अंकित सिंह के साथ कानपुर में ही रहने लगा। यहां पर उसकी पढ़ाई केडीएमए स्कूल में प्रारंभ हुई और यहीं पर उसने क्रिकेट की बारीकियां सीखीं। यहीं से अपने बेहतरीन खेल के दम पर आदर्श ने अंडर-14 के साथ ही अंडर-16 व 19 क्रिकेट टीम में यूपी की ओर से कप्तान रहे। पिछले वर्ष ग्रीनपार्क में पहली बार आयोजित हुई यूपी टी-२० लीग में कानपुर सुपर स्टार टीम ने आदर्श सिंह को तीन लाख रुपए में खरीदा था।

वीवीएस लक्ष्मण से सीखीं क्रिकेट की बारिकियां

आदर्श सिंह वर्ष 2018-19 में अंडर-14 यूपी टीम की ओर से तीन मैच में 172 रन बनाए। वर्ष 2019-20 में कप्तान होते हुए आदर्श ने चार मैच में 369 रन बनाए। वहीं लॉकडाउन के बाद यूपीसीए की ओर से हुई ट्राई सीरीज में उत्तराखंड के खिलाफ तीन मैच में तीन शतक के साथ 370 रन ठोके। वर्ष 2022 में आदर्श सिंह को यूपीसीए ने अंडर-19 यूपी टीम की कप्तानी दी। आदर्श सिंह ने वनडे के तीन मैच में 240 रन व चार दिनी क्रिकेट के तीन मैच में 450 रन बनाए। इसके बाद जोनल क्रिकेट एकेडमी के 4 मैच में 256 रन बनाए। इसी के दम पर आदर्श सिंह का चयन वर्ष 2023 में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हुआ। जिसमें पूरे देश से 25 लड़कों को चुना गया था, यहां पर आदर्श ने वीवीएस लक्ष्मण, इरफान पठान, प्रज्ञान ओझा, लोकेश राहुल से क्रिकेट की बारीकियों को सीखा। बड़े भाई अंकित सिंह ने बताया कि वर्ष 2018-19 में अंडर-14 यूपी टीम का कप्तान बनाया गया। तो उसने बेहतर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन से प्रभावित होकर केडीएमए के प्रबंधक व केसीए के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने आदर्श सिंह की फीस माफ कर दी। तब से लेकर अभी तक कोई भी फीस आदर्श सिंह से नहीं ली जा रही है।

 

 

Leave a Comment