अंडर-19 विश्वकप के पहले ही मैच में छाए आदर्श

 

  • भाई-बहन ने अयोध्या में प्रभु श्रीराम से की अच्छा खेलने की प्रार्थना

कानपुर। दक्षिण अफ्रीका में शनिवार को अंडर-१९ विश्वकप के पहले ही मैच में शहर के आदर्श सिंह ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाते हुए बंगलादेश के खिलाफ शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली। इस मुकाबले में आदर्श ने भारत की तरफ से ओपनिंग करते हुए ९६ गेंदों में छह चौकों की मदद से ७६ रनों की दमदार पारी खेली। वह टीम के सर्वोच्च स्कोरर भी रहे। आदर्श के अलावा भारतीय टीम के कप्तान उदय सरन ने भी ६४ रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली। आदर्श के शानदार प्रदर्शन के बाद शहर में खुशी की लहर छा गयी। वहीं भाई अंकित सिंह अयोध्या नगरी में अपनी बहन के घर जाकर प्रभु श्रीराम से आदर्श के विश्वकप में अच्छा खेलने की प्रार्थना की। गौरतलब है कि आदर्श कानपुर में अपने बड़े भाई आदर्श के साथ रहकर केडीएमए एकेडमी में क्रिकेट का प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। जबकि उनके माता-पिता जौनपुर में ही रहते है। आदर्श के पिता नरेंद्र कुमार सिंह किसान हैं जबकि उनकी मां मंजू लता सिंह ग्रहणी। भाई अंकित ने बताया कि आदर्श के विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने हेतु वह बड़ी बहन दीक्षा सिंह के घर अयोध्या आए हैं। सोमवार को भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसीलिये बहन दीक्षा, जीजा दिव्यांश सिंह सहित सभी घर वालों ने भगवान श्रीराम से आदर्श के बेहतर खेलने व भारत के विश्वकप जीतने की प्रार्थना की है। आज उन्हीं के आशीर्वाद से आदर्श ने बंगलादेश के खिलाफ पहले ही मैच में शानदार पारी खेलकर पूरे देश का नाम रौशन किया है।

 

Leave a Comment