- फाइनल में नेशनल यूथ क्लब को कांटे के संघर्ष में 6 रनों से हराया
कानपुर, 22 मार्च। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन से आबद्ध एवं खेरापति एथलेटिक्स एसोसियशन द्वारा आयोजित प्रथम राजेन्द्र कुमार कुरील स्मारक टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को पालिका मैदान पर खेले गये फाइनल में आदर्श क्लब ने अश्विल सचान (32 रन), सत्येन्द्र यादव (25 रन) एवं आशीष साहू (33 रन पर 4 विकेट) की बदौलत नेशनल यूथ क्लब को कांटे के संघर्ष में 6 रनों से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
फाइनल मैच में आदर्श क्लब ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 144 रन बनाए। अश्विल सचान ने 32, सत्येन्द्र यादव ने 25, अमित कुमार ने 22 एवं अनुज सिंह ने 21 रन बनाए। आशीष साहू ने 33 पर 4 एवं सौरभ दिवान ने 30 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में नेशनल यूथ निर्धारित ओवर्स में 7 विकेट पर 138 रन ही बन सका। वैभव भदौरिया ने 53, आशीष साहू ने 26 एवं अमन ठाकुर ने नाबाद 33 रन बनाए। मनीष यादव ने 15 पर 2 एवं अमित कुमार ने 28 रन पर 2 विकेट चटकाए।
फाइनल मैच के उपरान्त के०सी०एम० कारगो के डाइरेक्टर मनोज चतुर्वेदी ने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाडियों को पुरस्कृत किया। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज वैभव भदौरिया, गेंदबाज रविन्द्र कुमार एवं प्लेयर ऑफ दि टूर्नामेण्ट का पुरस्कार अमन सिंह को प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत के०सी०ए० सचिव कौशल कुमार ने किया। इस अवसर पर प्रदीप अवस्थी, देवेन्द्र उर्फ विक्की, पी०एस० नेगी, अनिल रावत, राम किशोर, तरून कपूर उपस्थित रहे।