- यूपीसीए ने सत्र 2024-25 के लिए अंडर-23 सी.के. नायडू एक दिवसीय चैम्पियनशिप के लिए की 20 सदस्यीय टीम की घोषणा
Kanpur 9 December: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने सत्र 2024-25 के लिए अंडर-23 सी.के. नायडू एक दिवसीय चैम्पियनशिप के लिए 20 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) के आदर्श सिंह, अंश तिवारी और मो० शारिम का चयन हुआ है। टीम 15 दिसंबर 2024 से वडोदरा में गुजरात के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी।
खिलाड़ियों का परिचय
1. आदर्श सिंह:
बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज, जिन्होंने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया।
2. अंश तिवारी:
दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज, जो अपनी आक्रामक शैली और स्थिरता के लिए जाने जाते हैं।
3. मो० शारिम:
मध्यम गति के तेज गेंदबाज, जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से महत्वपूर्ण विकेट हासिल कर टीम के लिए योगदान दिया है।
पहला मुकाबला गुजरात के खिलाफ
टीम 15 दिसंबर से गुजरात के वडोदरा में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। प्रतियोगिता में टीम का लक्ष्य उत्कृष्ट प्रदर्शन करना और खिताब जीतना है।
केसीए के अधिकारियों ने दी बधाई
केसीए चेयरमैन संजय कपूर, अध्यक्ष एस.एन. सिंह और सचिव कौशल कुमार सिंह ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी और उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि ये खिलाड़ी कानपुर का नाम रोशन करेंगे और आने वाले मैचों में टीम को मजबूत बनाएंगे।