आदर्श एवं नेशनल यूथ टी-20 क्रिकेट के फाइनल में 

 

कानपुर, 21 मार्च। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन और खेरापति एथलेटिक्स एसोसियशन द्वारा आयोजित प्रथम राजेन्द्र कुमार कुरील स्मारक टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को सेमीफाइनल मैचों में आदर्श क्लब और नेशनल यूथ ने जीत दर्ज कर फाइनल में एक दूसरे के खिलाफ भिड़ने का अधिकार हासिल कर लिया। 

प्रथम सेमीफाइनल मैच में आदर्श क्लब ने प्रिन्स क्लब को 7 विकेट से मात दी। प्रिन्स क्लब ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 105 रन बनाए। इसमें विनीत नागर ने 48 रन और पंकज कुमार ने 13 रन का योगदान दिया। रविंद्र कुमार ने 12 पर 4 विकेट झटके तो शोभित यादव ने 13 पर 2 और अमित कुमार ने 14 पर 2 विकेट हासिल किए। इस लक्ष्य को देखते हुए आदर्श क्लब की टीम ने 15.2 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 106 रन बनाए और जीत हासिल की। इस मुकाबले में राज कुशवाहा ने 34 रन और अविरल सचान ने 48 रन बनाए। मैन ऑफ दि मैच रविन्द्र कुमार रहे। अशीष सविता ने 25 रन पर 1 विकेट लिया।

दूसरे द्सेमीफाइनल मैच में नेशनल यूथ ने सुपीरियर स्प्रिट को 37 रन से शिकस्त दी। नेशनल यूथ ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 156 रन बनाए, जिसमें अमन सिंह ने 62 रन और वैभव भदौरिया ने 41 रन की पारी खेली। प्रमोद पाटिल ने 22 पर 2 एवं वैभव शुक्ला ने 31 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में सुपीरियर स्प्रिट ने इस लक्ष्य के सामने 20 ओवरों में सभी विकेट खोकर 119 रन बनाए। शोभित तिवारी ने 27 रन और रितेश सिंह ने 20 रन बनाए। अमन सिंह ने 32 पर 3 एवं अनिमेश मेहरोत्रा ने 23 रन पर 2 विकेट हासिल किए। मैन ऑफ दि मैच अमन सिंह रहे।

Leave a Comment