राधे प्लाईवुड की जीत में आदर्श और अभिजीत बने नायक

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

  • स्पार्टन वॉरियर्स को 9 विकेट से हराया, आदर्श ने बनाए नाबाद 62 रन और अभिजीत ने झटके 4 विकेट्स 

कानपुर। डा नागेंद्र स्वरूप मेमोरियल क्रिकेट लीग में मंगलवार को राधे प्लाईवुड ने आदर्श सिंह के नाबाद 62 और अभिजीत सिंह के 4 विकेट की मदद से स्पार्टन वॉरियर्स को 9 विकेट से परास्त किया। अयोजन सचिव एहसान इमरान ने बताया कि डीएवी ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पार्टन की टीम 23.4 ओवर में 107 रन पर ऑल आउट हो गई। जय मिश्रा ने सर्वाधिक नाबाद 33 और महेंद्र प्रताप ने 11 रन बनाए। अभिजीत सिंह ने 4 और आयुष ने 2 विकेट लिए। इसके जवाब में राधे प्लाईवुड ने आदर्श के अलावा एकलव्य कटियार के 29 रनों की मदद से 17.3 ओवर्स में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। एकमात्र विकेट महेंद्र प्रताप ने लिया। अभिजीत सिंह को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

Leave a Comment