अचिन्तया इलेवन व सिग्मा इलेवन विजयी

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

  • जे.एन.टी. अंडर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन, रियांश व उत्कर्ष चमके

 

कानपुर, 19 मई।

के.सी. के तत्वावधान में जे.एन.टी. स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित 13वीं जे.एन.टी. अंडर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत सिग्मा ग्रुप लॉक ट्रॉफी के लिए खेले गए मैच में सिग्मा इलेवन ने रचित फाइनेंस इलेवन को 6 विकेट से पराजित कर पूर्ण अंक अर्जित किए। यह मुकाबला कानपुर साउथ ‘ए’ मैदान पर खेला गया।

सिग्मा के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। रचित फाइनेंस की शुरुआत खराब रही और शुरुआती चार विकेट महज 18 रनों पर गिर गए। आयुष्मान सिंह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 27 रन देकर 4 विकेट झटके। शिवाय और अंशुमान ने 5वें विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी कर पारी को संभाला। अंततः रचित फाइनेंस ने 25 ओवर में 133 रन बनाए।

जवाब में सिग्मा इलेवन ने रियांश पाल (नाबाद 67) की शानदार पारी के दम पर 18.4 ओवरों में ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया। विवेक पाठक ने 15 और अग्रिम शर्मा ने 14 रन का योगदान दिया।

मुख्य स्कोर

रचित फाइनेंस – 133 रन (25 ओवर), आयुष्मान सोनी 19, शिवाय 24, आयुष्मान 40, आदर्श पाल 4/11, आयुष्मान सिंह 4/27

सिग्मा इलेवन – 134/4 (18.4 ओवर), रियांश पाल 67*, विवेक पाठक 15, रियाश यादव 2/16

अचिन्तया इंश्योरेंस ब्रेकिंग इलेवन की 7 विकेट से जीत

कानपुर साउथ ‘बी’ मैदान पर खेले गए दूसरे मुकाबले में अचिन्तया इंश्योरेंस ब्रेकिंग इलेवन ने आनन्देश्वर इलेवन को 7 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आनंदेश्वर टीम ने 25 ओवर में 112 रन बनाए।

विराट महेश्वरी ने 28, लक्ष्य द्विवेदी ने 16 और वागेश्वर राज सिंह ने 10 रन बनाए। अचिन्तया की ओर से धैर्य अग्रवाल, ओम मृत्युंजय और अभिनव ने 2-2 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए अचिन्तया टीम ने 15 ओवर में ही 115 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। उत्कर्ष ने तूफानी अंदाज में 46 रन बनाए जबकि युवराज उपाध्याय ने 31 रन जोड़े।

मुख्य स्कोर

आनंदेश्वर इलेवन – 112/9 (25 ओवर), विराट महेश्वरी 28, लक्ष्य 16, धैर्य 2/21, ओम मृत्युंजय 2/38, अभिनव 2/14

अचिन्तया इलेवन – 115/3 (15 ओवर), उत्कर्ष 46, युवराज उपाध्याय 31

अंकित राजपूत ने किया टूर्नामेंट का उद्घाटन

इससे पूर्व उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज अंकित राजपूत ने प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया। मैच के बाद सभासद अवधेश त्रिपाठी ने उत्कृष्ट खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

अगले मुकाबले

कानपुर साउथ ‘ए’ मैदान : ओलिव ब्राउन बनाम एलेन हाउस

कानपुर साउथ ‘बी’ मैदान : लीवरपुल बनाम मैपलबुड

(प्रातः 6:30 बजे से)

 

Leave a Comment