एबल 2025’ का समापन: नेतृत्व के रंग, प्रेरणा की बात और संस्कृति की सौगात

 

 

 

  • चार दिवसीय राष्ट्रीय शिविर में युवाओं ने सीखे नेतृत्व, संवाद और उद्यमिता के सूत्र

 

कानपुर, 21 जुलाई।

श्रीगंगा वैली, बिठूर में आयोजित जेसीआई इंडिया के प्रतिष्ठित नेतृत्व शिविर ‘एबल 2025 – अकादमी फॉर बिज़नेस लीडरशिप एंड एक्सीलेंस’ का सोमवार 21 जुलाई को भव्य समापन हुआ। जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल के तत्वावधान में हुए इस आयोजन में भारत व नेपाल के 100 से अधिक युवाओं ने भाग लिया।

प्रशिक्षण से सशक्तिकरण की ओर

18 से 21 जुलाई तक चली इस राष्ट्रीय कार्यशाला में युवाओं को नेतृत्व, संवाद कौशल, व्यवसायिक दक्षता और नैतिक मूल्यों की बारीकियों का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर की थीम “Gear Up to Grow” रही।

प्रशिक्षकों ने दिए सफलता के सूत्र

पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेएफएस दीपक नाहर, एचजीएफ श्रीनिवासन, विकास गुग्लिया, डॉ. दीपक मकवाना और हरीश गोपालजी बस्तु मंत्री जैसे विशेषज्ञों ने विभिन्न सत्रों में मार्गदर्शन किया। प्रतिभागियों ने इन सत्रों को जीवन में उपयोगी बताया।

सम्मान और समापन के क्षण

समापन समारोह में जेसीआई के नेशनल प्रेसिडेंट अंकुर झुनझुनवाला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्हें जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल अध्यक्ष प्रनीत अग्रवाल व प्रथम महिला प्रज्ञा अग्रवाल ने सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि जोनल प्रेसिडेंट कपिल अग्रवाल रहे।

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए और आयोजन समिति को उनके सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों और अतिथियों ने आयोजन की व्यवस्थाओं की मुक्तकंठ से सराहना की।

Leave a Comment