- 94 रन की पारी खेल ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों को किया बेहाल
भूपेंद्र, कानपुर।
ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले जा रहे इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच दूसरे अनौपचारिक एकदिवसीय मैच में जहां अभिषेक शर्मा पूरी तरह फ्लॉप रहे, वहीं तिलक वर्मा ने अपने बल्ले से जलवा बिखेरा।
अभिषेक बिना खाता खोले आउट
एशिया कप और आईपीएल में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से नाम कमाने वाले अभिषेक शर्मा यहां खाता भी नहीं खोल सके और शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। कप्तान श्रेयस अय्यर (8) और प्रभसिमरन सिंह (1) भी जल्दी ही चलते बने। 17 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद टीम गहरे संकट में फंस गई।
तिलक वर्मा की दमदार पारी
ऐसे मुश्किल समय में तिलक वर्मा ने मोर्चा संभालते हुए बेख़ौफ़ बल्लेबाज़ी की। उन्होंने विकेट के चारों ओर शानदार शॉट्स लगाए और 94 रनों की पारी खेली। रियान पराग (43) के साथ उनकी 101 रनों की साझेदारी ने टीम को मज़बूत आधार दिया। तिलक की परिपक्व बल्लेबाज़ी और स्मार्ट स्ट्राइक रोटेशन से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों के पसीने छूट गए।
बिश्नोई और अर्शदीप ने बढ़ाया स्कोर
अंतिम ओवरों में रवि बिश्नोई (28 रन, 2 चौके, 2 छक्के) और अर्शदीप सिंह (10 रन, 1 चौका, 1 छक्का) ने ताबड़तोड़ हिट्स लगाए और भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। भारत की पारी 46 ओवर में 246 रनों पर सिमटी।
ग्रीनपार्क गूंजा तिलक के नाम से
तिलक वर्मा की 94 रन की पारी ने न सिर्फ़ टीम को संकट से उबारा बल्कि दर्शकों को भी रोमांचित कर दिया। ग्रीनपार्क में उनका यह प्रदर्शन आने वाले समय के लिए भारतीय क्रिकेट की उम्मीदों की बानगी पेश करता है।