केडीएमए लीग में यश आर एकादमी को 169 रनों से दी शिकस्त
कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) द्वारा आयोजित केडीएमए लीग के अंतर्गत सप्रू मैदान में खेले गए सी डिवीजन के मैच में राष्ट्रीय यूथ ने अभिनव यादव (67 रन) एवं अक्षत श्रीवास्तव (4 विकेट) की बदौलत यश आर एकादमी को 169 रनों से पराजित कर दिया। राष्ट्रीय यूथ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 7 विकेट पर 306 रन बनाए। अभिनव यादव ने 67, हार्दिक मिश्रा ने 66, वैभव शर्मा ने 58 और हरिओम यादव ने 22 रन बनाए। प्रतीक गुप्ता ने 3, आदित्य धानविक और रविकांत सिंह ने 2-2 विकेट झटके। जवाब में यश आर एकादमी की टीम 27.4 ओवर में 137 रन पर आलआउट हो गई। आदित्य धनविक ने 40, रविकांत सिंह ने 32 और उत्कर्ष यादव ने 24 रन का योगदान दिया। अक्षत श्रीवास्तव ने 4, आशुतोष पांडे और अभय पांडे ने 3-3 विकेट चटकाए।
अंडर-16 ट्रायल संपन्न, अब मैचों के जरिए परखी जाएगी प्रतिभा
केसीए द्वारा आयोजित अंडर-16 का ट्रायल केडीएमए इंटरनेशनल स्कूल बर्रा में संपन्न हुआ। केसीए के चयनकर्ता मो. आमिर एवं फैजान खा ने 2 दिवसीय ट्रायल में भाग लेने वाले 330 खिलाड़ियों की प्रतिभा को नजदीक से परखा। केसीए के महाप्रबंधक दिनेश कटियार ने बताया कि ट्रायल में चयनित होने वाले खिलाड़ियों के बीच में टीमें बनाकर मैचों का आयोजन किया जाएगा। इन मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को यूपीसीए द्वारा आयोजित अंतरजनपदीय मैचों में प्रतिभाग करने के लिए चुना जाएगा।