अपोलो की जीत में चमके अभय और मिशन, डॉ फहीम की गेंदबाजी से 16 टू 16 क्रिकेट टीम को मिली बड़ी जीत

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

  • कानपुर क्रिकेट प्रीमियर लीग

कानपुर। अभय यादव की तूफानी पारी और मिशन गुप्ता की गेंदबाजी के दाम पर अपोलो क्रिकेट क्लब ने रविवार को कानपुर क्रिकेट प्रीमियर लीग में राइजिंग टाइटंस को 4 विकेट से हरा दिया। इसी तरह एक अन्य मुकाबले में डॉ फहीम अंसारी की धारदार गेंदबाजी की बदौलत 16 टू 16 क्रिकेट टीम ने जेबीके फ्रेंड्स इलेवन टीम को 126 रनों के भरी अंतर से हराया।

एलन हाउस क्रिकेट ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करते हुए राइजिंग टाइटंस की टीम 30 ओवर में 7 विकेट पर 217 रन ही बना सकी। उसके लिए प्रिंस ने सर्वाधिक 62 रन बनाए। वहीं दीपक साधवानी ने 44, दिव्यांशु त्रिवेदी ने 43 और अश्वनी कोहली ने 35 रनों का योगदान दिया। अपोलो के लिए मिशन गुप्ता ने 33 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके जवाब में अपोलो क्लब ने अभय यादव की 55 गेंदों में 71 रनों की पारी की बदौलत 29.2 ओवर में 6 विकेट पर 219 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। रचित ने 40, राजेश कुमार ने नाबाद 33 और मिशन गुप्ता ने 19 रन का योगदान दिया। मिशन गुप्ता को उनके आलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

राम लखन भट्ट मैदान पर खेले गए एक अन्य मुकाबले में 16 टू 16 क्रिकेट टीम ने जे बी के फ्रेंड्स इलेवन टीम को 126 रनों के भरी अंतर से हरा दिया। खराब शुरुआत के बाद 16 टू 16 क्रिकेट टीम ने सुंदरम अवस्थी के 67 और अशोक शर्मा राजन के 49 रनों की मदद से 30 ओवर में 7 विकेट पर 203 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया। इसके जवाब में जे बी के फ्रेंड्स इलेवन की टीम 19 ओवर में 77 रन पर ढेर हो गई। डॉ फहीम अंसारी ने 7 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि फराज अहमद ने 3 विकेट चटकाए।

अन्य मैचों में ब्लू वारियर ने लो स्कोरिंग मैच में जेम इलेवन को 7 विकेट से हराया। वहीं सक्सेस क्रिकेट क्लब ने मेवरिक्स इलेवन को 56 रनों से शिकस्त दी

Leave a Comment