आप की विजेता राहुल स्वीट्स ने मनाया जीत का जश्न

 

  • आयोजकों ने दिया भरोसा, अगले वर्ष और भी बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाएगा टूर्नामेंट

कानपुर, 17 जून। नारायणा APL अंडर 16 सीजन 5 के शानदार और सफल आयोजन का जश्न सोमवार को राहुल स्वीट्स व बैंक्वेट हॉल में मनाया गया। इस आयोजन में टूर्नामेंट की सभी टीमों के स्पॉन्सर्स एवं पदाधिकारियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराई। ज्ञात हो कि इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने भागीदारी की थी जिनमें राहुल स्वीट्स, RLB केशवपुरम, कानपुर वॉरियर्स, 16 to 60 क्लब, APN आर्किटेक्ट्स, SS Sports, होटल सनी, स्पार्क 11 शामिल रहे। इस प्रतियोगिता की विजेता राहुल स्वीट्स रही व उप-विजेता का खिताब RLB केशवपुराम को मिला। 

इस टूर्नामेंट का सफल आयोजन APL के सचिव और प्रमुख कोच नीरज शर्मा ने सुशील मिश्रा (APL DIRECTOR), प्रदीप सालवान (APL VICE PRESIDENT) के मार्गदर्शन में किया जिसमे APL coordinator इति चतुर्वेदी का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। सुशील मिश्रा और नीरज शर्मा ने सभी स्पॉन्सर्स एवं सहयोगियों का हार्दिक आभार प्रकट किया और बताया कि अगले संस्करण को और भी बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाएगा। 

Leave a Comment