जेएमडी वर्ल्ड स्कूल की आद्या ने सीबीएसई नेशनल तैराकी के लिए किया क्वालीफाई किया

 

  • सीबीएसई ईस्ट जोन तैराकी स्पर्धा में जेएमडी स्कूल की आद्या गुप्ता और श्राविका अवस्थी ने किया शानदार प्रदर्शन

KANPUR, 17 September: दिल्ली पब्लिक स्कूल उरई में 14 सितंबर से 16 सितंबर तक आयोजित हुई सीबीएसई (ईस्ट जोन) तैराकी स्पर्धा में जे एम डी स्कूल की छात्रा आद्या गुप्ता एवम श्राविका अवस्थी ने शानदार प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में पूर्वी क्षेत्र के उत्तराखंड, बिहार, झारखंड व उत्तर प्रदेश के लगभग 2000 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें 14 वर्ष से कम आयु वर्ग बालिका वर्ग में जे एम डी स्कूल की आद्या गुप्ता ने दो स्वर्ण पदक (पहले 100 मी बैक- स्ट्रोक, दूसरा 200 मी बैक-स्ट्रोक) और एक कांस्य पदक (50 मी बैक-स्ट्रोक) जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। इसके साथ ही साथ आद्या गुप्ता आगामी अक्टूबर 2024 को भुवनेश्वर में आयोजित होने वाली सीबीएसई नेशनल तैराकी प्रतियोगिता में ईस्ट जोन का प्रतिनिधित्व करेगी। इसके साथ विद्यालय की श्रविका अवस्थी ने 50 मी बटर- फ्लाई में कांस्य पदक जीतकर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया।

स्कूल के चैयरमैन संजीव दीक्षित एवम प्रधानाचार्या मलिका अरोड़ा ने इस उपलब्धि के लिए दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी। स्कूल की निदेशक चाहत दीक्षित ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर स्पोर्ट्स हेड दिलीप श्रीवास्तव, नन्द किशोर त्यागी, राम जी शर्मा एवम् अथर्व धीमान मौजूद रहे।

Leave a Comment