- क्रिकेट बना बच्चों के सर्वांगीण विकास का माध्यम
- खेल के माध्यम से देशभक्ति और एकजुटता का संचार
Kanpur 28 May
क्रिकेट आज केवल एक खेल नहीं, बल्कि देशभक्ति, सद्भावना और एकजुटता का प्रतीक बन चुका है। ए एस क्रिकेट एकेडमी इसी सोच को आत्मसात करते हुए अपने नन्हें खिलाड़ियों को न सिर्फ खेल सिखा रही है, बल्कि उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक भी बना रही है।
31 मई से प्रारंभ होगी आनंद राव पाटिल मेमोरियल अंडर-12 प्रतियोगिता
एनआईएस कोच प्रमोद पाटिल ने जानकारी दी कि 31 मई से शुरू होने जा रही प्रथम आनंद राव पाटिल मेमोरियल अंडर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता फॉर सुपीरियर कप में एकेडमी के बच्चों की चार टीमें भाग लेंगी। लीग फॉर्मेट में मैच कराए जाएंगे, जिससे हर खिलाड़ी को खेलने का भरपूर मौका मिलेगा।
सभी बच्चों को मिलेगा किट और पुरस्कार
हर खिलाड़ी को टी-शर्ट प्रदान की जाएगी और हर मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया जाएगा। कोच ने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ विजेता चुनना नहीं, बल्कि सभी बच्चों को प्रोत्साहित करना है।
खेल देगा स्वस्थ शरीर और मजबूत मन
प्रमोद पाटिल ने बताया कि खेल न केवल बच्चों को फिट रखता है, बल्कि तनाव और मोटापे से भी दूर करता है। हमारा उद्देश्य है—खेल के माध्यम से एक स्वस्थ भारत का निर्माण।
चार टीमें, चार मेंटोर और एक लक्ष्य—जीत
प्रतियोगिता में चार टीमें—जे बी फाइटर्स, कानपुर टाइटंस, आइंस इंडिया, और मेहरोत्रा डेंटल—भाग लेंगी। इन टीमों का मार्गदर्शन करेंगे क्रमशः धनंजय यादव, श्रृंजुल तिवारी, विकास तिवारी और निष्कर्ष श्रीवास्तव। मेंटोर बच्चों में जोश भरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
श्री कस्तूरबा स्कूल, विष्णुपुर में होगा आयोजन
प्रतियोगिता सचिव पूजा पाटिल ने बताया कि यह टूर्नामेंट 31 मई से 7 जून तक श्री कस्तूरबा स्कूल, विष्णुपुर के मैदान पर खेला जाएगा।