गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद का दबदबा

 

  • टीएसएच स्टैग ग्लोबल यूपी स्टेट थर्ड रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट संपन्न
  • एक लाख पचास हजार रुपए के नगद पुरस्कार एवम ट्रॉफी विजेताओं को दी गई
  • वेटरन वर्ग में भी दिखा गजब का उत्साह, यूथ बालक, बालिका,जूनियर बालक, जूनियर बालिका, पुरुष और महिला वर्ग के फाइनल मैच खेले गए

KANPUR 16 October: कानपुर के आर्यनगर स्थित ‘द स्पोर्ट्स हब’ में आयोजित टीएसएच स्टैग ग्लोबल यूपी स्टेट थर्ड रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट का बुधवार को समापन हुआ। यूथ बालक, बालिका, जूनियर बालक, जूनियर बालिका, पुरुष और महिला वर्ग के फाइनल मैच विशेष आकर्षण का केंद्र रहे, जिनमें गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद की टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर सबसे ज्यादा खिताब जीते।

ओलंपियन अभिन्न श्याम की बेटी ने प्रयागराज की ओर से खेलते हुए अंडर 11 बालिका वर्ग का खिताब जीता।

 

इस अवसर पर खिलाड़ियों को एक लाख पचास हजार रुपए की नगद राशि और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि, अपर पुलिस महानिदेशक आलोक सिंह, ने खिलाड़ियों को हार न मानने और निरंतर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने की प्रेरणा दी।

वेटरन वर्ग में दिखा जोश इस टूर्नामेंट में वेटरन वर्ग के खिलाड़ियों ने भी जोरदार प्रदर्शन किया, जो खेल के प्रति उनकी गहरी रुचि और समर्पण को दर्शाता है।

उल्लेखनीय परिणाम

अंडर 11 बालिका वर्ग

  • आंशिक गुप्ता (प्रयागराज) ने अनन्या सिंह (गाजियाबाद) को 11/8, 7/11, 6/11, 11/8, 13/11 से हराया।

अंडर 11 बालक वर्ग

  •  लक्ष्य कुमार (लखनऊ) ने अनघ सुंदरियाल (गाजियाबाद) को 11/5, 11/8, 11/7 से हराया।

अंडर 13 बालिका वर्ग

  • अंशिका मिश्रा (गाजियाबाद) ने साक्षी तिवारी (लखनऊ) को 7/11, 11/8, 11/7, 8/11, 11/9 से हराकर खिताब जीता।

अंडर 13 बालक वर्ग

  • अर्णव जैन (गौतम बुद्ध नगर) ने लक्ष्य कुमार (लखनऊ) को 13/11, 11/8, 7/11, 11/9 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

अंडर 15 बालिका वर्ग

  • समृद्धि शर्मा (गौतम बुद्ध नगर) ने अनोखी केशरी (वाराणसी) को 11/5, 10/12, 10/12, 11/7, 11/5 से हराया।

अंडर 17 बालिका वर्ग

  • सुहानी महाजन (गाजियाबाद) ने अवनी त्रिपाठी (गाजियाबाद) को 11/6, 11/9, 9/11, 11/5 से हराया।

अंडर 19 बालिका वर्ग

  • अवनी त्रिपाठी (गाजियाबाद) ने अनिका गुप्ता (गाजियाबाद) को 11/8, 11/1, 11/9 से हराकर खिताब जीता।

अंडर 19 बालक वर्ग

  • रौनक सिंह (गाजियाबाद) ने मौलिक चतुर्वेदी (आगरा) को 11/6, 11/7, 12/10 से हराया।

सम्मान और पुरस्कार

इस टूर्नामेंट के दौरान इंडियन यूथ और जूनियर टीम के कोच पराग अग्रवाल को भी सम्मानित किया गया।

 

Leave a Comment