कानपुर के सत्यम गिरी की दोहरी सफलता

 

  • टीएसएच थर्ड स्टैग ग्लोबल यूपी स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन

KANPUR 14 October: ‘द स्पोर्ट्स हब’ और कानपुर टेबल टेनिस एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आज से टीएसएच थर्ड स्टैग ग्लोबल यूपी स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आगाज हुआ। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन आरएसएस के प्रांत प्रचारक श्रीमान श्रीराम जी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के पहले दिन कानपुर के सत्यम गिरी गुप्ता ने दोहरी सफलता अर्जित करते हुए जूनियर और पुरुष वर्ग में जीत दर्ज कर अगले दौर में जगह बनाई। 

उदघाटन के अवसर पर श्रीराम जी ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों को हमेशा अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी और जितने के बाद भी विनम्रता बनाए रखने की बात कही। इस मौके पर उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव पाठक ‘बॉबी’ ने सरकार द्वारा खेलों को दिए जा रहे समर्थन की सराहना की। टीएसएच डायरेक्टर आर.पी. सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर पूर्व ओलंपिक बैडमिंटन खिलाड़ी अभिन्न श्याम गुप्ता, यूपीटीटीए कोषाध्यक्ष पी.के. जैन, केटीटीए सचिव संजय टंडन सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

प्रतियोगिता के परिणाम

  • जूनियर बालिका वर्ग

सुहानी महाजन (गाजियाबाद) ने अबाना लायल (कानपुर) को 11/3, 11/3, 11/3 से हराया।

स्वाति चावला (लखनऊ) ने शालिनी देवी को 11/9, 11/6, 13/11, 11/5 से पराजित किया।

अवनी गोयल (गाजियाबाद) ने इशिता रावत को 11/9, 11/7, 11/6 से हराया।

  • जूनियर बालक वर्ग

आर्यन कुमार (प्रयागराज) ने अमन मनवानी (आगरा) को 13/11, 11/13, 11/9, 11/3 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

सत्यम गिरी गुप्ता (कानपुर) ने वंश (गाजियाबाद) को 11/3, 13/11, 6/11, 11/8 से हराया।

  • महिला वर्ग

अनिका गुप्ता (गाजियाबाद) ने उर्वी सिंह (आगरा) को 11/5, 12/10, 11/4 से पराजित किया।

त्रिशा गौतम (गौतम बुद्ध नगर) ने यशिका तिवारी (गाजियाबाद) को 9/11, 9/11, 11/5, 11/9, 11/6 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई।

  • पुरुष वर्ग

अद्वित गुप्ता (कानपुर) ने वार्तिक दत्त त्रिपाठी (गोरखपुर) को 11/9, 11/3, 11/3 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

सत्यम गिरी गुप्ता (कानपुर) ने वंश (गाजियाबाद) को 11/3, 13/11, 6/11, 11/8 से हराकर जीत दर्ज की।

मंगलवार 16 अक्टूबर को शाम 5 बजे पुलिस कमिश्नर, कानपुर नगर अखिल कुमार द्वारा पुरस्कार वितरण किया जाएगा।

 

Leave a Comment