पूमसे में प्रणव और ताइक्वांडो में देव ने जीता स्वर्ण

 

  • अंतरमहाविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2024 का सफल आयोजन

KANPUR 11 October: क्राइस्ट चर्च डिग्री कॉलेज में 9-10 अक्टूबर 2024 को अंतरमहाविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस आयोजन का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य एवं मुख्य संरक्षक प्रो. जोजेफ डैनियल, मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रो. मुरलीधर राम गुप्ता, विशिष्ट अतिथि प्रो. सुशील शुक्ला (पीपीएन कॉलेज), एवं कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के प्रेसिडेंट दीपक चौरसिया ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया।

प्रथम दिन पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता में पूम्से एकल श्रेणी में प्रणव (दयानंद एकेडमी ऑफ मैनेजमेंट) ने स्वर्ण पदक जीता। पूम्से समूह श्रेणी में आकाश (लौकुश महाविद्यालय) और वैभव सविता (वीएसएसडी) ने स्वर्ण पदक हासिल किया। ताइक्वांडो फाइट में अंडर 54 kg वर्ग में देव मिकुंज (सीएसजेएमयू) और अंडर 58 kg वर्ग में कुणाल (सीएसजेएमयू) ने स्वर्ण पदक जीते।

महिला वर्ग में पूम्से एकल श्रेणी में अनीता (सीएसजेएमयू) ने स्वर्ण पदक जीता। ताइक्वांडो फाइट में अंडर 46 kg वर्ग में शिवानी (सीएसजेएमयू) ने जीत हासिल की। अंडर 67 kg श्रेणी में हानि साहू (स्वामी विवेकानंद कॉलेज) और एबोव 73 kg श्रेणी में दीक्षा पंत (सीएसजेएमयू) ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

दूसरे दिन, सीएसजेएम यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स काउंसिल सेक्रेटरी डॉ. प्रभाकर पाण्डेय मुख्य अतिथि रहे। साथ ही प्रो. राकेश पाठक (नेशनल पीजी कॉलेज, लखनऊ) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। आयोजन में महाविद्यालय की उप प्रचार्या प्रो. स्वेता चंद, प्रो. अंजली श्रीवास्तव, हिमांशु दीक्षित, प्रो. सत्यप्रकाश सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हुए।

महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा 80 से अधिक प्रतिभागियों को पदक द्वारा सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का सफल समापन आयोजन सचिव डॉ. आशीष कुमार दुबे द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

 

Leave a Comment