वृन्दावन लॉन और मॉ केमिस्ट सेमीफाइनल में पहुंचे

 

  • ‘धन्वंतरि हेल्थकेयर राष्ट्रीय चैलेंजर (T20) ट्रॉफी’ प्रतियोगिता

KANPUR 11 October: कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से संबद्ध एवं राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित ‘धन्वंतरि हेल्थकेयर राष्ट्रीय चैलेंजर (T20) ट्रॉफी’ प्रतियोगिता में राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान पर खेले गए दो मुकाबलों में वृन्दावन लॉन वारियर्स और मॉ केमिस्ट ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

पहले मैच में वृन्दावन लॉन वारियर्स ने मैड एक्स एकादश को 5 विकेट से पराजित किया। मैड एक्स एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट पर 130 रन बनाए। साहिम हसन ने 33 रन, शुभम चौधरी ने 30 रन, सुमित सिंह राठौर ने 21 रन बनाए। मिलन यादव ने 28 रन देकर 3 विकेट और आदित्य सिंह परिहार ने 25 रन देकर 2 विकेट लिए।

जवाब में वृन्दावन लॉन वारियर्स ने 17.2 ओवरों में 5 विकेट पर 131 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। सौरभ सिंह ने नाबाद 47 रन बनाए। हिमेन्द्र यादव ने 18 रन देकर 2 विकेट और आदित्य दीक्षित ने 27 रन देकर 2 विकेट लिए। सौरभ सिंह मैन ऑफ द मैच बने। 

दूसरे मैच में मॉ केमिस्ट ने लाला स्पोर्ट्स को 34 रनों से शिकस्त दी। मॉ केमिस्ट ने 20 ओवरों में सभी विकेट खोकर 118 रन बनाए। अनुज पाल ने 19 रन, सार्थ लोहिया ने 19 रन बनाए। आशुतोष ने 9 रन देकर 3 विकेट, विकास सिंह ने 18 रन देकर 2 विकेट और पंकज कुमार ने 35 रन देकर 2 विकेट लिए।

जवाब में लाला स्पोर्ट्स की टीम 16.5 ओवरों में 84 रन पर ऑल आउट हो गई। अनमोल रतन न 20 रन का योगदान दिया।सतनाम सिंह ने 9 रन देकर 4 विकेट और अभिषेक यादव ने 11 रन देकर 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सतनाम सिंह को दिया गया। 

 

Leave a Comment