कानपुर आईआईटी में ‘उद्घोष 2024’ के तहत शतरंज प्रतिस्पर्धा का आयोजन, आईआईटी खड़गपुर ने मारी बाजी

 

  • आईआईटी कानपुर ‘ए’ ने 8 अंकों के साथ दूसरा, ट्रिपल आईआईटी ग्वालियर ने 6 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया

KANPUR, 6 October: कानपुर आईआईटी द्वारा आयोजित ‘उद्घोष 2024’ के अंतर्गत शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें तीन दिन तक चले मुकाबलों में कुल पांच राउंड खेले गए। आज फाइनल राउंड के बाद, आईआईटी खड़गपुर ने 10 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया। आईआईटी कानपुर ‘ए’ ने 8 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि ट्रिपल आईआईटी ग्वालियर 6 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही।

इस प्रतियोगिता में कुल 11 इंजीनियरिंग कॉलेजों की टीमों ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख टीमों में आईआईटी खड़गपुर, जेसी बोस, आईआईएम लखनऊ, आईआईटी ‘ए’ कानपुर, आईआईटी ‘बी’ कानपुर, एनआईटी, आईआईटी बीएचयू, और ओपी जिंदल शामिल थीं।

प्रतियोगिता के उपरांत विजेता टीमों को केंद्रीय विद्यालय संगठन के फिजिकल एंड हेल्थ एजुकेशन के टीजीटी, श्री कमल किशोर यादव ने मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर आयोजन सचिव धनंजय दीक्षित, सीनियर एग्जीक्यूटिव जटोथ शशी वरधान, और जूनियर एग्जीक्यूटिव इकरा आफरीन ने आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

प्रतियोगिता में चीफ ऑर्बिटर हरीश रस्तोगी और सहायक रूपा शुक्ला व कमल खेमनी थे। यह जानकारी कानपुर चेस एसोसिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने दी।

 

Leave a Comment