- जय शाह के ICC के अध्यक्ष चुने जाने के बाद उनके उत्तराधिकारी के रूप में उपाध्यक्ष के नाम पर चर्चा न होने से UPCA में निराशा
KANPUR, 5 October: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष चुने जाने के बाद उनके उत्तराधिकारी के रूप में उपाध्यक्ष के नाम पर चर्चा न होने से उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) में निराशा का माहौल है। बोर्ड के कोषाध्यक्ष आशीष शेलार को जय शाह के उत्तराधिकारी के रूप में सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है। इसके पीछे एक प्रमुख कारण यह है कि कई वर्षों से मुंबई से कोई सचिव नियुक्त नहीं किया गया है और शेलार का मुंबई से संबंध है।
राजीव शुक्ला की उपेक्षा से निराशा:
यूपीसीए में यह उम्मीद थी कि अनुभवी राजीव शुक्ला, जो वर्तमान में बोर्ड के उपाध्यक्ष हैं, को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती थी। कई लोगों का मानना था कि शुक्ला, सचिव बनकर यूपी क्रिकेट संघ को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते थे। हालांकि, बीसीसीआई की 93वीं वार्षिक आम सभा (एजीएम) में उनके नाम पर चर्चा तक नहीं की गई, जिससे संघ में निराशा फैल गई है।
उत्तराधिकारी के चयन में तेजी की मांग:
बीसीसीआई की एजीएम में मौजूद सदस्यों ने मौजूदा सचिव जय शाह से अनुरोध किया कि वह अपने उत्तराधिकारी के चयन की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाएं ताकि बदलाव सही तरीके से हो सके। यह अनुमान है कि शाह नवंबर के अंत में अपने पद से इस्तीफा देंगे और 1 दिसंबर से तीन साल के लिए आईसीसी के अध्यक्ष का पद संभालेंगे।
आशीष शेलार सबसे मजबूत दावेदार:
एजीएम के दौरान नए सचिव के चयन का एजेंडा शामिल नहीं था, लेकिन इस मुद्दे पर खुलकर चर्चा हुई। आशीष शेलार, दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रोहन जेटली, बीसीसीआई के संयुक्त सचिव देवजीत सैकिया और गुजरात क्रिकेट संघ के सचिव अनिल पटेल सचिव पद की दौड़ में शामिल हैं।
यूपीसीए के पदाधिकारियों का मानना है कि यदि राजीव शुक्ला को सचिव नियुक्त किया जाता, तो वह प्रदेश क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते थे।