इंटर स्कूल तैराकी में जेएमडी वर्ल्ड स्कूल बना ओवरऑल चैंपियन

 

  • ऐलन हाउस पनकी दूसरे और ऐलन हाउस रूमा तीसरे स्थान पर रहा

KANPUR, 4 October: कानपुर इंटर स्कूल तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन आज जे एम डी वर्ल्ड स्कूल में किया गया। जेएमडी वर्ल्ड स्कूल, मैनावती मार्ग की टीम ओवरऑल चैंपियन बनीं, जबकि ऐलन हाउस पनकी दूसरे और ऐलन हाउस रूमा तीसरे स्थान पर रहा। 

इस प्रतियोगिता में कानपुर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ सभी प्रतिभागियों के परिचय के साथ हुआ। प्रतियोगिता में फ्रीस्टाइल, बैकस्ट्रोक, ब्रेस्टस्ट्रोक, बटरफ्लाई और रिले जैसे विभिन्न तैराकी इवेंट्स का आयोजन किया गया, जहां बच्चों ने अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया।

विजेता सूची

1. अंडर 8

बालक वर्ग: विराट सिंह (जे एम डी वर्ल्ड स्कूल)

बालिका वर्ग: श्रान्या पांडे (एलेन हाउस पब्लिक स्कूल, पनकी)

2. अंडर 10

बालक वर्ग: अनन्य अवस्थी (डी पी एस, उन्नाव)

बालिका वर्ग: वान्या गुप्ता (जे एम डी वर्ल्ड स्कूल)

3. अंडर 12

बालक वर्ग: आकाश पांडे (के वी-2)

बालिका वर्ग: आदिश्री (सेंट मेरी)

4. अंडर 14

बालक वर्ग: आराध्य मिश्रा (ऐलन हाउस, खलासी लाइन)

बालिका वर्ग: आद्या गुप्ता एवं श्राविका अवस्थी (जे एम डी वर्ल्ड स्कूल)

पुरस्कार वितरण एवं शुभकामनाएं

विजेताओं को मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। जे एम डी वर्ल्ड स्कूल के चेयरमैन श्री संजीव दीक्षित और प्रधानाचार्या श्रीमती मलिका अरोरा ने विजेताओं को सम्मानित किया और सभी प्रतिभागियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर जिला तैराकी संघ के पदाधिकारी श्री प्रकाश अवस्थी, स्पोर्ट्स हेड श्री दिलीप श्रीवास्तव, कोच श्री नंद किशोर त्यागी और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment