- ग्रीनपार्क में भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच के लिए बॉल पिकर्स के भी बनाए गए इंचार्ज
KANPUR, 26 September: ग्रीन पार्क में भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले द्वितीय टेस्ट मैच के लिए एनआईएस कोच प्रमोद पाटिल को नेट प्रैक्टिस कराने की जिम्मेदारी दी गई है। प्रमोद पाटिल टेस्ट मैच में बॉल पिकर्स के इंचार्ज भी बनाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि भारत और बांग्लादेश क्रिकेट टेस्ट मैच में बड़ी संख्या में शहर के क्रिकेट कोच और खिलाड़ियों को जिम्मेदारियां दी गई हैं। इसी क्रम में प्रमोद पाटिल को भी नेट प्रैक्टिस की जिम्मेदारी दी गई है। उनका कार्य सुचारू रूप से प्रैक्टिस संपन्न कराना है।