- ग्रेटर नोएडा में 19 सितम्बर से होगा राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन
- भारत के 23 राज्यों की टीम प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए उतरेंगी
KANPUR, 26 September: इंटर स्टेट बास्केटबॉल के अंडर 19 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से कानपुर के विशेष चंद का चयन राष्ट्रीय स्तर की बास्केटबॉल टीम के लिए हुआ है। द चिन्टल्स स्कूल में पढ़ रहे विशेष की कोच अतुल पटेल ने बताया कि इस राष्ट्रीय खेल का तीन दिवसीय आयोजन ग्रेटर नोएडा में 19 सितम्बर से होगा, जहा भारत के 23 राज्यों की टीम प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए उतरेंगी।
11वीं कक्षा में कंप्यूटर साइंस से पढ़ने वाले विशेष चंद्र वैसे तो दो बार अंतर स्कूल में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं, जबकि बास्केटबॉल ओपन टूर्नामेंट में कानपुर साउथ से रीजनल स्तर पर पूल क्वालीफाई कर चुके है .अंडर 17 मे दो बार चयनित होकर रिजिनल में खेल चुके हैं। द चिन्तल्स स्कूल की प्रिंसिपल नंदिता भसक ने विशेष को बधाई दी और भविष्य में पढ़ाई के साथ-2 इस तरह ऊर्जावान होकर खेलने के लिए शुभ आशीर्वाद दिया।