- कानपुर के इंटरनेशनल टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं अभिषेक यादव, उपलब्धि पर यूपी टेबल टेनिस और कानपुर टेबल टेनिस के पदाधिकारियों ने जताई खुशी
कानपुर, 4 सितंबर। स्टैग ग्लोबल ने अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में कानपुर के इंटरनेशनल टेबल टेनिस खिलाड़ी अभिषेक यादव को चुना है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर अभिषेक यादव ने स्टैग ग्लोबल के निदेशक मंडल के सदस्यों – अर्जुन कोहली, पूजा कोहली, विवेक कोहली, और शुभिका रस्तोगी कोहली का धन्यवाद किया है। अभिषेक यादव कानपुर के विख्यात टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं। बेहद सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले अभिषेक ने बचपन से ही टेबल टेनिस में अपने प्रदर्शन से नाम कमाया और मुफलिसी के बावजूद मुकाम पर पहुंचकर ही दम लिया।
स्टैग ग्लोबल, जो 1922 से टेबल टेनिस के क्षेत्र में अग्रणी रहा है, ने हाल ही में फुटबॉल में भी अपने कदम बढ़ाए हैं। कंपनी के पास मसिटा फुटबॉल नाम का ब्रांड है और इस साल उन्होंने रवांडा की एक टीम को प्रायोजित किया है।
स्टैग ग्लोबल के पास 62 राष्ट्रीय टीमों, 28 राज्य टीमों, 150 क्लबों और अकादमियों, 180 खिलाड़ियों और 200 कोचों का मजबूत नेटवर्क है। कंपनी अब तक 200 से अधिक अंतरराष्ट्रीय और 2500 से अधिक घरेलू खेल आयोजन कर चुकी है।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव पाठक, गीता टंडन, सचिव संजय टंडन, असीम कपूर, अरुण दुबे, आशुतोष सत्यम, सुनील सिंह और अविनाश यादव ने अभिषेक यादव को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी है।