स्कॉलर मिशन में रसाकसी में सफायर हाउस और रूबी हाउस बने विजेता

 

  • खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न खेलकूद की गतिविधियां की गईं आयोजित

कानपुर, 29 अगस्त। स्कॉलर मिशन स्कूल बैकुंठपुर बिठूर रोड कानपुर में गुरुवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। विद्यालय सभागार में आयोजित रसाकसी में बालक वर्ग में सफायर हाउस व बालिका वर्ग में रूबी हाउस ने विजेता बनने का गौरव हासिल किया। विद्यालय की महिला शिक्षकों ने भी रसाकसी में भाग लिया, जिसमें कक्षा 6 से 12 ग्रुप बी ने जीत हासिल की। वहीं, शिक्षक पुरुष वर्ग की लेमन रेस में रिषभ श्रीवास्तव व विवेक ने जीत दर्ज की। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. रीता सक्सेना ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया और चॉकलेट भी दी। इसके बाद बच्चों को विभिन्न खेलों में प्रतिभाग के लिए प्रेरित किया गया। इसमें बैडमिंटन, फुटबॉल, बास्केटबाल, कबड्डी, स्केटिंग, टेबल टेनिस, कैरम, शतरंज, क्रिकेट, ताइक्वांडो आदि खेल शामिल रहे। साथ ही बच्चों के लिए स्पोर्ट्स मूवी का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ रीता सक्सेना के द्वारा सरस्वती मां की प्रतिमा व मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। समापन के दौरान विद्यालय के बच्चों को पुनः सभागार में उपस्थित कर प्रधानाचार्य ने पढ़ाई और खेल दोनों में समान रुचि बरकरार रखने की सीख दी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।

Leave a Comment