- तीन दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन जूनियर कैटेगरी में 7 इवेंट्स के फाइनल मुकाबले हुए
- इन मुकाबलों में हरियाणा ने सर्वाधिक 2 गोल्ड पर कब्जा जमाया, जबकि तमिलनाडु, चंडीगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश को एक एक गोल्ड मिला
कानपुर, 16 अगस्त। कानपुर में शुक्रवार को राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ। तीन दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन जूनियर कैटेगरी में 7 इवेंट्स के फाइनल मुकाबले हुए। इन मुकाबलों में हरियाणा ने सर्वाधिक 2 गोल्ड पर कब्जा जमाया, जबकि तमिलनाडु, चंडीगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश को एक एक गोल्ड मिला।
एफ यू 42 में हरियाणा के सक्षम यादव, एफ यू 44 में तमिलनाडु की आर जननी, एफ यू 46 में चंडीगढ़ की जोया खान, एफ यू 49 में गुजरात के जेना राजा, एफ यू 68 में महाराष्ट्र की प्रिशा संतोष शेट्टी, एम यू 45 ने मध्य प्रदेश के विराट मांझी और एम यू 48 में हरियाणा के अमन ने गोल्ड जीता। प्रतियोगिता आज के सभी गोल्ड मेडलिस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप ताइक्वांडो में हिस्सा लेने कोरिया जायेंगे। इंडिया ताइक्वांडो ने सभी गोल्ड मेडलिस्ट को शुभकामना और बधाइयाँ दी। अब शनिवार सुबह 8 बजे से cadets और सब जूनियर की प्रतियोगिता खेली जाएगी।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि सुरेश जी, कैप्टन जगवीर सिंह, सीबीएसई कोऑर्डिनेटर बलविंदर सिंह, दीपू पांडे (जिला अध्यक्ष) ने किया। इंडिया ताइक्वांडो के अध्यक्ष नामदेव शिरगांवकर एवं इंडिया ताइक्वांडो के कोषाध्यक्ष रजत आदित्य दीक्षित के साथ ही आरके पांडे, पीके श्रीवास्तव उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 800 खिलाड़ी और डेढ़ सौ खेल अधिकारी प्रतिभाग कर रहे है।