कानपुर की आरल और दिव्यांश की जोड़ी मिक्सड डबल्स के सेमीफाइनल में

 

  • 4 दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के तीसरे दिन खिलाड़ियों ने क्वार्टर फाइनल व सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए जमकर पसीना बहाया
  • बालिका वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त नोएडा की अग्रिमा सिंह ने अंडर 17 और अंडर 17 दोनों वर्गों के सेमी फाइनल में प्रवेश किया

कानपुर, 11 अगस्त। कानपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा 9 अगस्त से 12 अगस्त तक ग्रीन पार्क के हर्ष तिवारी बहुउद्देशीय हाल में चल रही 4 दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के तीसरे दिन खिलाड़ियों ने क्वार्टर फाइनल व सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए जमकर पसीना बहाया। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मिश्रित युगल अंडर 15 में कानपुर की आरल द्विवेदी और दिव्यांश सिंह ने गाजियाबाद के शुभ गुप्ता व भावना यादव को 21-10-21-9 से, गाजियाबाद के अभिनव चौहान और पलक यादव ने सहारनपुर के उत्कर्ष चौहान और अलीशा मलिक को 21-6 21-9 से, आजमगढ़ के जय सिंह और सौम्या सिंह ने कानपुर के अथर्व यादव और शान्विका गुप्ता को 21-4 21-11 से, आगरा की संघमित्रा गौतम और प्रखर जैन ने गोरखपुर के शुभ श्रीवास्तव और मान्वी सिंह को 21-9 21-12 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं, बालिका वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त नोएडा की अग्रिमा सिंह ने अंडर 17 और अंडर 17 दोनों वर्गों के सेमी फाइनल में प्रवेश किया। अंडर 17 में उन्होंने आशी सिंह को 21-15, 21-10 से और वही अंडर 15 में आरणवी पाठक को 21-10, 21-12 से हराकर सेमी में प्रवेश किया।

बालिका वर्ग अंडर 17 में दिव्यांशी गौतम आगरा ने श्रुति चौहान नोएडा को 21 -16 21-14 से, याना गौतम वाराणसी ने आन्या सिंह झांसी को 21-16 21-11 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया‌। वहीं, बालक वर्क अंडर 17 में स्मीत सिंह अलीगढ़ ने सार्थक सोम नोएडा को 21-16 14-21 21-10 से, हुसैन अंसारी गोरखपुर ने अभिनव बंगाल मेरठ को 21-17 21-18 से, अरनव यादव नोएडा ने संदेश चौरसिया झांसी को 21-14 20-22 21-12 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

बालक वर्ग अंडर 15 में देवेंद्र सिंह ठाकुर ललितपुर ने पंकज चहर आगरा को 21-19 11-21 21-13 से, शुभम सोलंकी आगरा ने प्रखर जैन झांसी को 21-11 21-15 से, आर्यन भट्ट मुरादाबाद ने शार्दुल खत्री कानपुर को 21-9 21-15 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

मिश्रित युगल अंडर 17 में कानपुर के आयुष कुमार और एस. संयुक्ता रेड्डी ने शाहजहांपुर के ऋषव कुमार और सृष्टि राणा को 21-19 21-17 से, कार्तिक बब्लेश याना गौतम वाराणसी ने अक्षांश पांडे और अनुष्का त्यागी गाजियाबाद को 21-10 21-10 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

बालक वर्ग युगल अंडर 15 में आर्यन भट्ट और प्रखर तिवारी प्रयागराज ने अथर्व आनंद और राघव श्रीवास्तव लखनऊ को 21-14 21-4 से, अरनव चौधरी और देव चौधरी गाजियाबाद ने चंद्रकांत और पंकज चहर आगरा को 17-21 21-11 21-18 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में अरुण पाठक एमएलसी, संजीव पाठक समाजसेवी, शशि शेखर (कमिश्नर जीएसटी), राघव अग्रवाल (सी ए,गणेशा इकोस्फीयर लिमिटेड), डॉ एस के शुक्ला, मनोज पांडे अध्यक्ष केडीबीए, सुशील गुप्ता वाइस चेयरमैन केडीबीए, डॉक्टर ए के अग्रवाल अध्यक्ष कानपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन, डीपी सिंह सचिव केडीबीए, महीप प्रतियोगिता सचिव सचिव, डॉ.संतराम द्विवेदी वाइस चेयरमैन, सौरभ श्रीवास्तव एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी, रवि दीक्षित, अरुण दुबे, आशुतोष सत्यम झा, केशव द्विवेदी, आशीष गौड़, हेमंत तिवारी सभी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

फाइनल मैच सोमवार प्रातः 9:00 बजे से खेले जाएंगे एवं पुरस्कार वितरण दोपहर 2:00 बजे आयोजित होगा। 

Leave a Comment