- द्वितीय कॉस्को कानपुर रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता सीरीज 2024 के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने किया जबरदस्त प्रदर्शन
कानपुर, 31 जुलाई। 30 जुलाई से 1 अगस्त तक आयोजित द्वितीय कॉस्को कानपुर रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता सीरीज 2024 के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने पहले दिन से भी ज्यादा ऊर्जावान प्रदर्शन कर सेमीफ़ाइनल व फाइनल में जगह बनाई। बालक वर्ग अंडर 17 में रोमांचक मुकाबले में मो. युसुफ आलम ने आयुष कुमार को (22-20,21-09) से ईशान श्रीवास्तव ने आरव शर्मा को 17-21, 21-14, 21-17 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। बालक वर्ग युगल अंडर 17 के सेमीफाइनल मुकाबले में आरव शर्मा और ईशान श्रीवास्तव की जोड़ी ने ने प्रखर मौर्य और सुमित जायसवाल की जोड़ी को 21-15, 18-21, 21-12 से, कंदर्प खत्री और शार्दुल खत्री ने हन्नान अली।और तुषार गोयल को 21-12, 21-13 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। मिक्स युगल अंडर 17 के सेमी फाइनल में आयुष कुमार और एस. संयुक्ता रेड्डी ने अनिरुद्ध गौर और मुजैना को 21-16, 21-18 से, सुमित जैसवाल व अदिति मिश्रा ने हन्नान अली व श्रेयांशी रंजन को 21-14, 21-16 से, बालिका वर्ग अंडर 17 सिंगल्स में सानविका गुप्ता ने अवनी गुप्ता को 21-7, 21-10 से, एस संयुक्ता रेड्डी ने अदिति कुमार को 21-4, 21-10 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता संचालन में मुख्य रूप से महीप सक्सेना (आयोजन सचिव)=सौरभ श्रीवास्तव (कार्यकारी सचिव), आशुतोष सत्यम झा (एग्जीक्यूटिव सचिव), रवि दीक्षित (चीफ रेफरी), केशव द्विवेदी (कोषाध्यक्ष), विजय दीक्षित (मैच कंट्रोलर), अनुज गौतम, यश तिवारी, आयुष पटेल, आशीष कुमार, अमित त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। फाइनल मुकाबले 1 जुलाई को 1:00 बजे से एवं पुरस्कार वितरण दोपहर 2:30 बजे से आयोजित होंगे।