- प्रतियोगिता के प्रथम पांच चयनित खिलाड़ी 19 से 23 सितंबर को अहमदाबाद में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा
कानपुर, 27 जुलाई। केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 चकेरी कानपुर में दो दिवसीय 53वीं केवीएस रीजनल बालक वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता आयोजित हुई। 25 से 27 जुलाई तक आयोजित इस प्रतियोगिता में 14 वर्ष से कम, 17 वर्ष से कम व 19 वर्ष से कम आयु वर्ग में 37 स्कूल के 134 बालकों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रथम पांच चयनित खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की गई जो की 19 से 23 सितंबर 2024 को अहमदाबाद में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
इसके पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन केंद्रीय विद्यालय दो चकेरी कानपुर के प्रधानाचार्य मनोज वर्मा ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। स्कूल के पीटीआई डॉ० अश्विनी शुक्ला ने मुख्य अतिथि को स्वागत बैज लगाकर किया।
प्रतियोगिता के उपरांत प्रत्येक वर्ग के प्रथम तीन विजेताओं को मुख्य अतिथि ए के रायजादा (उपाध्यक्ष AICF / सचिव उ प्र चेस एंड स्पोर्ट्स एसोशिएशन ) एवं स्कूल के प्रधानाचार्य व कानपुर चेस एसोशिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता रिपोर्ट स्कूल के पीटीआई डॉ० अश्विनी शुक्ला जी ने प्रस्तुत की। इस प्रतियोगिता में आदित्य द्विवेदी (फिडे आरबीटर) एवं हरीश रस्तोगी, कमल खेमानी, विकास निषाद (सीनियर नेशनल आर्बिटर) ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता का संचालन सुहावना भांबा ने किया। अंत में धन्यवाद प्रस्ताव स्कूल के सीनियर टीचर के वी सिंह ने दिया। शालू कुकरेजा ने सभी विद्यालयों से आए हुए अध्यापकों एवं खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया। इस प्रतियोगिता के आब्जर्वर केंद्रीय विद्यालय सीतापुर के मनोज कुमार नियुक्त थे।
चयनित खिलाड़ी
( 14 वर्ष से काम बालक वर्ग )
- 1st रुद्र शुक्ला उन्नाव 6.5 अंक ।
- 2nd दिव्य गिरी ( रायबरेली ) 6 अंक ।
- 3rd मेदांश राज ( गोमती नगर लखनऊ ) 6 अंक।
- 4th तर्पण राय चौधरी (आईआई टी कानपुर) 5.5 अंक।
- 5th जयेश किशोर आर्या (आर डी एस ओ लखनऊ) 5.5 अंक।
( 17 वर्ष से कम बालक वर्ग )
- 1st आयुष सक्सेना ( ओ सी एफ शाहजहांपुर ) 7 अंक ।
- 2nd निरंजन मोहतां ( एयरफोर्स चकेरी न० 2 कानपुर ) 6 अंक।
- 3rd ऐश्वर्या मौर्या ( अलीगंज लखनऊ ) 5.5 अंक ।
- 4th धैर्या दीक्षित ( लखीमपुर खीरी ) 5.5 अंक ।
- 5th ऋतिक सिंह चौहान (भेल BHEL जगदीशपुर ) 5.5 अंक।
( 19 वर्ष से कम बालक वर्ग )
- 1st कार्तिक सिंह चौहान ( आर आर सी फतेहगढ़ ) 6 अंक ।
- 2nd अर्पित सिंह ( गोमती नगर लखनऊ ) 6 अंक ।
- 3rd ध्रुव कुमार दिक्षित ( शाहजहांपुर कैंट )5 अंक ।
- 4rth सनी कश्यप ( ओ सी एफ शाहजहांपुर ) 4.5 अंक ।
- 5th आयुष्मान शर्मा ( लखीमपुर खीरी ) 4 अंक ।
केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 चकेरी के दुर्गेश कुमार और अमरजीत सिंह को टीम का क्रमशः कोच हुआ मैनेजर नियुक्त किया गया है।
वहीं बालिका वर्ग की टीम के लिए डॉ० रुचिका वर्मा एवं मिस साक्षी चंदेल को क्रमशः कोच व मैनेजर नियुक्त किया गया है।