- दो दिवसीय “53वीं केवीएस रीजनल बालिका शतरंज प्रतियोगिता 2024 का समापन
- नवंबर 2024 में असम में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाली पांच चयनित खिलाड़ियों के नाम की भी घोषणा
कानपुर, 23 जुलाई। केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 चकेरी कानपुर में दो दिवसीय “53वीं केवीएस रीजनल बालिका शतरंज प्रतियोगिता 2024 आयोजित हुई। 21 व 22 जुलाई को आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में 14 वर्ष से कम, 17 वर्ष से कम व 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की 64 बालिकाओं ने हिस्सा लिया। इसमें क्रमशः अदिति, निशा और सेजल विनर बनीं। प्रतियोगिता में प्रथम पांच चयनित खिलाड़ियों के नाम की भी घोषणा की गई जो नवंबर 2024 में असम में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी।
प्रतियोगिता के उपरांत प्रथम तीन विजेताओं को स्कूल के प्रधानाचार्य एवं कानपुर चेस एसोशिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव व उत्तर प्रदेश के फिडे आरबीटर आनंद सिंह ने मेडल प्रदान कर खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
इसके पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन विंग कमांडर (ग्रुप कैप्टन) सौरभ सिंह चौहान (इंडियन एयरफोर्स), नॉमिनी अध्यक्ष केंद्रीय विद्यालय दो चकेरी कानपुर ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज वर्मा ने मुख्य अतिथि को बैज लगाकर उनका सम्मान किया। प्रतियोगिता रिपोर्ट स्कूल के पी टी आई डॉ० अश्विनी शुक्ला ने प्रस्तुत की। इस प्रतियोगिता में आदित्य द्विवेदी (फिडे आरबीटर ) एवं रूपा शुक्ला (सीनियर नेशनल आर्बिटर) ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
चयनित खिलाड़ी
(14 वर्ष से काम बालिका वर्ग)
1st आदिती सिंह (ए एम सी लखनऊ ) 5 अंक ।
2nd आकांक्षा यादव ( ए एम सी लखनऊ ) 4 अंक ।
3rd आकृति गुप्ता ( रक्षा विहार कानपुर ) 4 अंक ।
4th आराध्या सिंह ( गोमती नगर लखनऊ) 4 अंक ।
5th जिज्ञासा ( लखीमपुर खीरी ) 4 अंक।
(17 वर्ष से कम बालिका)
1st निशा भूषण ( कानपुर कैंट ) 5 अंक ।
2nd गार्गी दीक्षित ( गोमती नगर लखनऊ ) 4.5 अंक
3rd श्रेया सिंह (एयरफोर्स स्टेशन चकेरी नंबर 2 कानपुर ) 4 अंक।
4th वंशिका त्रिपाठी ( आर आर सी फतेहगढ़ ) 4 अंक।
5th श्रेया गिरी ( फैजाबाद कैंट ) 3.5 अंक।
(19 वर्ष से कम बालिका)
1st सेजल यादव ( आर आर सी फतेहगढ़ ) 5 अंक ।
2nd तनीषा नारंग ( इफको बरेली ) 4 अंक ।
3rd कनक सोनकर (एयरफोर्स स्टेशन नंबर वन चकेरी कानपुर ) 4 अंक।
4rth लासिया पांडे ( गोमती नगर लखनऊ ) 3 अंक ।
5th अर्पिता यादव ( गोमती नगर लखनऊ ) 3 अंक।