- दिल्ली के संविधान क्लब में आयोजित कार्यक्रम में किया गया सम्मानित
- पंकज जैन के नाम जल योग में दर्ज हैं 10 विश्व रिकॉर्ड, 5 और विश्व रिकॉर्ड में किया है दावा
कानपुर, 21 जुलाई। कानपूर के पंकज जैन को जलयोग (एक्वा योगा) में अभूतपूर्व योगदान देने के लिए 20 जुलाई को दिल्ली के कंस्टीटूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में वर्ल्ड अचीवर्स समिट एंड अवार्ड में सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में विश्व भर में अपने अपने क्षेत्रों में अभूतपूर्व योगदान देने वाले 74 व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। पंकज जैन के नाम जल योग में 10 विश्व रिकॉर्ड दर्ज हैं व 5 और विश्व रिकॉर्ड में दावा किया गया है। इस अवसर पर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला समेत अनेक गड़मान्य लोग मौजूद रहे।
इस पुरस्कार समारोह का आयोजन इंस्टिट्यूट फॉर सोशल रिफॉर्म एंड हायर एजुकेशन (ISRHE) चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया गया था, जो नीति आयोग के एनजीओ दर्पण के तहत पंजीकृत है।