- अमर निगम ने व्यक्तिगत एवं नंदिनी, श्रद्धा और अनन्या ने टीम इवेंट में जीता कांस्य
कानपुर, 15 जुलाई। 5 से 14 जुलाई तक डा करणी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित 47वीं उत्तर प्रदेश शूंटिंग चैंपियनशिप में कानपुर के द परफेक्ट राइफल शूटिंग अकादमी के 21 पिस्टल शूटर ने भाग लिया जिसमें अमर निगम ने .177 एयर पिस्टल मास्टर वर्ग में व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में 521/ 600 अंक लाकर कांस्य पदक अपने नाम किया। वहीं एयर पिस्टल महिला वर्ग की टीम प्रतिस्पर्धा में नंदिनी निगम, श्रद्धा शर्मा एवं अनन्या सिंह ने भी कांस्य पदक जीता।
.22 राइफल की 50 वर्ग मीटर में पैराशूटर मोहम्मद उमर ने प्रोन मिक्स प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। इससे पहले मोहम्मद उमर ने स्टेट प्रतियोगिता में चार गोल्ड मेडल लाकर कानपुर का नाम रोशन किया है । हाल ही में इन्होंने वर्ल्ड कप भी खेला था जो कानपुर के लिए बड़े गर्व की बात है ।
राइफल और पिस्टल शूटिंग में लगभग 8000 से 10000 शूटर्स ने भाग लिया है । कोच अमर निगम ने बताया कि उनकी अकादमी से .177 एयर पिस्टल शूटिंग में 21 शूटर्स ने भाग लिया जिसमें 16 शूटर का चयन आगामी जी.वी मावलंकर (प्री नेशनल), नॉर्थ ज़ोन एवं ओपन इंडिया कंपटीशन के लिए हो गया है । चयनित शूटर्स में अमर निगम, अविरल निगम, नंदिनी निगम, दर्श चौहान, केशव सोनी, मोहन मुरारी, आयुष नागर, हर्षित सिंह, रोहन कुमार, रुद्र प्रताप सिंह, शहानुर रहमान, तनिष्क श्रीवास्तव, यथार्थ विक्रम, धात्रे शैलेश, अनन्या सिंह एवं श्रद्धा शर्मा के नाम शामिल हैं।
वही .177 एयर राइफल प्रतियोगिता में 9 शूटर्स ने भाग लिया जिसमें 9 के 9 का चयन आगामी जी.वी मावलंकर (प्री नेशनल), नॉर्थ ज़ोन एवं ओपन इंडिया कंपटीशन के लिए हो गया है । चयनित शूटर्स में संगीता सिंह, मयंक खड़े, यशवर्धन तिवारी, सिद्धिविनायक, सूरज कुशवाहा, रियांश कुशवाहा, नितिका शर्मा, एवं पैराशूटर मोहम्मद उमर एवं गिरधारी अग्रवाल के नाम हैं।
द परफेक्ट राइफल शूटिंग अकैडमी के कोच एवं सेक्रेटरी अमर निगम ने बताया कि उनकी अकादमी से 30 शूटर्स ने स्टेट कंपटीशन में भाग लिया और 25 शूटर का चयन प्री-नेशनल में हो गया है। उन्होंने बताया कि मैं और मेरे साथ बच्चों को सिखाने में अविरल निगम एवं मयंक खड़े जो मेरे अकादमी के जूनियर कोच हैं कड़ी मेहनत की है और बच्चों को बड़ी मेहनत से इस मुकाम तक पहुंचने में योगदान दिया। पूरी उम्मीद है कि इन 25 बच्चों में सभी शूटर अपना उत्कर्ष प्रदर्शन करके नेशनल में अपनी जगह बनाएंगे ।