दिव्यांग राइफल शूटर मो. उमर ने स्टेट में साधा 3 गोल्ड पर निशाना, गिरधारी ने भी जीता कांस्य

 

  • मो. उमर और गिरधारी समेत संगीता सिंह, मयंक खरे, यशवर्धन तिवारी, सिद्धि विनायक, नीतिका शर्मा और रियांश कुशवाहा ने प्री नेशनल शूटिंग में बनाई जगह

कानपुर, 9 जुलाई। 5 से 7 जुलाई तक डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज, दिल्ली में खेली गई 47वीं यूपी स्टेट शूंटिंग चैंपियनशिप में कानपुर की द परफेक्ट राइफल शूटिंग अकादमी के पैरा-शूटर मोहम्मद उमर ने तीन स्वर्ण पदकों पर निशाना साधा। वहीं गिरधारी अग्रवाल ने एक कांस्य पदक जीता। पैराशूटर मोहम्मद उमर को 10 मीटर एयर राइफल में, .22 राइफल पोजीशन में और .22 राइफल टीम प्रतिस्पर्धा में एक-एक कुल तीन स्वर्ण पदक जीते। वहीं एयर राइफल व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में पैराशूटर गिरधारी अग्रवाल ने एक ब्रांज मेडल पर कब्जा जमाया। यूपी स्टेट सेक्रेटरी जे.एस सिंह एवं संयुक्त निदेशक यूपी स्टेट माधोक ने मेडल पहनाकर निशानेबाजों का हौसला बढ़ाया।

एकेडमी के कोच एवं सेक्रेटरी अमर निगम ने बताया कि सभी शूटर्स ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और सभी राइफल शूटर्स का चयन आगामी प्री नेशनल के लिए हुआ है जिनके नाम संगीता सिंह, मयंक खरे, यशवर्धन तिवारी, सिद्धि विनायक, नीतिका शर्मा, रियांश कुशवाहा, गिरधारी अग्रवाल एवं मोहम्मद उमर है।

Leave a Comment