- यतींद्रजीत सिंह की स्मृति में वीएसएसडी महाविद्यालय में एक दिवसीय इंटर स्कूल बैडमिंटन व चेस मिक्स टीम प्रतियोगिता संपन्न
कानपुर, 8 जुलाई। स्वर्गीय यतीन्द्रजीत सिंह के जन्म जयंती के अवसर पर यति संकल्प संस्थान के तत्वावधान में सेवा समर्पण सप्ताह के अंतर्गत वीएसएसडी (vssd) कॉलेज परिसर में सोमवार को खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में 50 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इसमें बैडमिंटन (badminton) प्रतियोगिता में जय नारायण विद्या मंदिर की टीम विजेता बनी, जबकि जुगल देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर उपविजेता रही।
फ़ाइनल (final) में जय नारायण विद्या मंदिर ने जुगल देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज को 4-1 से पराजित किया। यश कुमार सिंह(जुगल देवी) ने दिव्यांश सोनकर को 21-19 से और अदिति मिश्रा(जय नारायण) ने शुभी को 21–17 से हराकर एक एक की बराबरी की। इसके बाद दिव्यांशु व रितिक ने बालक युगल में सौरभ व यश को 21-19 से व बालिका युगल में अदिति व सिद्धि ने सुभी व कृति को 21-14 से पराजित किया रितिक व सिद्धि ने यश व सुभी को 21-07 हराकर फाइनल जीत लिया।इससे पूर्व सेमीफ़ाइनल में जुगल देवी सरस्वती विद्या मंदिर में पंडित दीनदयाल को 5-0 से हराकर फ़ाइनल में प्रवेश किया था, जबकि जय नारायण विद्या मंदिर ने बी एन एस डी शिक्षा निकेतन को 4-1 से हराकर खिताबी दौड़ में प्रवेश किया।
चेस प्रतियोगिता में बीएनएसडी शिक्षा निकेतन ने जय नारायण विद्या मंदिर को 2-1 हराकर विजय प्राप्त की। बीएनएसडी शिक्षा निकेतन ने पंडित दीन दयाल को 2-1 से हराकर फ़ाइनल में प्रवेश किया था, जबकि जय नारायण विद्या मंदिर ने जुगल देवी सरस्वती विद्या मंदिर को 3-0 से हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई थी।
इससे पूर्व कानपुर (kanpur) की प्रथम मिक्स टीम आमंत्रण इंटर स्कूल बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन प्राचार्य बिपिन चन्द्र कौशिक व मुख्य अतिथि डॉ प्रियंका सिंह (असिस्टेंट प्रोफ़ेसर, ए॰एन॰डी॰ कॉलेज ), उप प्राचार्य डॉ मंजु दिवेदी, निदेशक डॉ अंशु सिंह, आशुतोष सत्यम झा (एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी केडीबीए) द्वारा किया गया। प्रो कंचन मिश्रा, प्रो नंदलाल, प्रो मनोज अवस्थी एवं यति संकल्प संस्थान के मीडिया प्रभारी दिनेश कुमार यादव तथा समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष तथा शिक्षक उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत शारीरिक शिक्षा के विभागाध्यक्ष डॉ विपेंद्र सिंह परमार द्वारा तथा संचालन प्रो महेश चंद्र झा द्वारा किया गया। शारीरिक शिक्षा विभाग के अमिताभ तिवारी, पंकज चंदेल, हिमांशु तिवारी, शशि रानी, अनिल द्विवेदी, प्रहलाद दीक्षित, डॉक्टर अजीत आदि उपस्थित रहे। सेवा समर्पण समर्पण सप्ताह के अंतर्गत महाविद्यालय की संयुक्त सचिव समाज सेविका (सीए) नीतू सिंह ने बताया कि यति संकल्प संस्थान समय समय पर वृक्षारोपण और स्वास्थ्य परीक्षण व ग़रीब बच्चों को पाठ्यपुस्तक वितरण, रोगियों को फल वितरण जैसे सामाजिक कार्यक्रम होते रहते हैं।