- अन्तर स्कूल (ICSE/ISC) बालक फुटबॉल टूर्नामेन्ट में रविवार को फाइनल मुकाबले खेले गए
कानपुर, 7 जुलाई। मदर टेरेसा हायर सेकेन्डरी स्कूल द्वारा ग्रीनपार्क में आयोजित अन्तर स्कूल (ICSE/ISC) बालक फुटबॉल टूर्नामेन्ट में रविवार को फाइनल मुकाबले खेले गए, जिसमें विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत शानदार प्रदर्शन करते हुए टीमों ने अपनी-अपनी जीत दर्ज की। इस टूर्नामेंट में शहर के कई प्रतिष्ठित स्कूलों ने भाग लिया और अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। अंडर 14 श्रेणी में स्वराज इंडिया पब्लिक स्कूल ने विजेता का खिताब अपने नाम किया। मदर टेरेसा मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल, किदवई नगर ने प्रथम रनर अप और डॉ. वीरेन्द्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर, किदवई नगर ने दूसरा रनर अप का स्थान हासिल किया। अंडर 17 श्रेणी में डॉ. वीरेन्द्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर, किदवई नगर ने अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब जीता। द चिंटेल्स स्कूल ने दूसरा और मदर टेरेसा मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल, किदवई नगर ने तीसरा स्थान हासिल किया। अंडर 19 में मदर टेरेसा मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल, किदवई नगर ने विजेता का खिताब जीता। स्वराज इंडिया पब्लिक स्कूल दूसरे और डॉ. वीरेन्द्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर, किदवई नगर तीसरे स्थान पर रहा।
इस टूर्नामेंट में छात्रों ने अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया और अपने स्कूलों का नाम रोशन किया। यह टूर्नामेंट न केवल खेल के महत्व को दर्शाता है बल्कि छात्रों के बीच खेल भावना और टीम वर्क को भी बढ़ावा देता है। टूर्नामेंट के आयोजकों ने सभी विजेता और प्रतिभागियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य वीना साइलस ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की।