आईआईटी के मनीष और राजेंद्र ने जीती वेटरंस डबल्स बैडमिंटन प्रतियोगिता

 

  • एक दिवसीय प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले में मेडिकल कॉलेज के डॉ आनंद कुमार व अमित अग्रवाल को 30-19 से हराया

कानपुर, 30 जून। रागेंद्र स्वरूप स्पोर्ट्स एकेडमी एवं कानपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित प्रथम एक दिवसीय इनविटेशन वेटरंस डबल्स बैडमिंटन प्रतियोगिता रागेन्द्र स्वरूप स्पोर्ट्स अकेडमी कल्याणपुर में खेली गई।इसमें मनीष कुमार खरवार व राजेंद्र रावत (आईआईटी) ने डॉ आनंद कुमार व अमित अग्रवाल (मेडिकल कॉलेज) को 30-19 से हराकर खिताब जीता। कानपुर की विभिन्न अकादमियों में से 32 खिलाड़ियों (16 जोड़ी) ने प्रतिभाग किया। इस मौक़े पर SGST असिस्टेंट कमिश्नर डॉ सुनील कुमार, सुशील गुप्ता (वाइस चेयरमैन बैडमिंटन एसोसिएशन), आशुतोष सत्यम झा (आयोजन सचिव), आनंद कुमार, कमलेश यादव (रैफरी), केशव द्विवेदी (डिप्टी रेफ़री) ने विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विजय दीक्षित, नरेंद्र शाह, अभय राम सिंह , अनुज गौतम आदि मौजूद रहे।

प्रतियोगिता के सेमीफ़ाइनल में अमित अग्रवाल व डॉ आनंद कुमार ने मनोज गुप्ता व प्रफुल्ल झा (RSSA) को 30-16 से, मनीष कुमार खरवार व राजेंद्र रावत ने मोहम्मद आसिफ़ व सूफियान को 30-19 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। इससे पहले क्वार्टर फाइनल में अमित अग्रवाल व डॉ आनंद कुमार ने शोभित मिश्रा व विजय दीक्षित को 30-11 से, मनोज गुप्ता व प्रफुल्ल झा ने डॉ अरविंद भारती व नरोत्तम को (30-24) से, मोहम्मद आसिफ़ व सूफियान ने अरविंद सिंह व संजय तिवारी को 30-09 से, मनीष कुमार खरवार व राजू रावत ने जसप्रीत भाटिया व राम मिश्रा को 30-12 से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया।प्रथम राउंड में शोभित व विजय दीक्षित ने आशुतोष दुबे व महेश मिश्रा को 30-24, डॉ आनन्द कुमार व अमित अग्रवाल ने प्रशांत पांडेय व सुमित लूथरा को 30-21, प्रफुल्ल झा व मनोज गुप्ता ने देवेंद्र सिंह देवेन्द्र कुमार को 30-20, अरविंद भारती व नरोत्तम ने अश्वनी तिवारी व विजय कुमार को 30-25, मोहम्मद आसिफ़ व सूफियान ने लाल सिंह पाल व महेंद्र कुमार को 30-14, अरविंद सिंह व संजय तिवारी ने अम्बरीश गुप्ता व आदित्य को 30-27, जसप्रीत भाटिया व राम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह व गिरीश कुमार को वाक ओवर के द्वारा, मनीष कुमार खरवार व राजू रावत ने करण जैन व कुणाल जैन को 30-24 से रोमांचक मुकाबले में हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।

वेटरेनस के लिए आयोजित डबल बैडमिंटन प्रतियोगिता बहु प्रतीक्षित थी और इस बार दोनों प्रतिभागी की आयु मिलाकर 80 वर्ष से अधिक रखी गई और भाग लेने की न्युनतम आयु 35 वर्ष थी। प्रतिभागियों ने बड़े ही उत्साह के साथ और बड़ी ही रुचि के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिया और इस प्रकार की प्रतियोगिताएं और जल्दी-जल्दी आयोजित करने का निवेदन भी किया।

Leave a Comment