रोहित के शतक से क्रेज़ी क्राउड ब्लास्टर विजयी

 

  • गैंजेस क्लब प्रीमियर लीग के अंतर्गत एक्लेयर जफरान को 32 रनों से हराया
  • दूसरे मैच में बटरफ्लाई रॉयल्स ने फॉर्चून फाइटर को 124 रनों से पराजित किया

Kanpur, 26 June: गैंजेस क्लब द्वारा आयोजित गैंजेस क्लब प्रीमियर लीग (Ganges club premier league) के अंतर्गत बुधवार को क्रेजी क्राउड ब्लास्टर ने रोहित के शानदार शतक की मदद से एक्लेयर जफरान को 32 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रेज़ी क्राउड ब्लास्टर ने 12 ओवर में 3 विकेट पर 240 रन बनाए, जिसमें रोहित बंदोह ने 106, सुमित धवन ने 53, मनीष खिलवानी ने 32 एवं मनीष माहेश्वरी ने 26 रनों का योगदान दिया। एकलेअर जाफरान की तरफ से ईशान चुग ने 35 पर 1 एवं अभिषेक सिंह ने 52 रन पर 1 विकेट लिया। प्रति उत्तर में एक्लेयर ज़फरान ने 12 ओवर में 3 विकेट पर 208 रन बनाए। इसमें अश्विनी कोहली ने 59, नीतीश ने 46, विशाल जैन ने 41 एवं रिशेक ने 38 रनों का योगदान किया। क्रेज़ी क्राउड ब्लास्टर की तरफ से तरुण ने 25 पर 1 एवं गुरमीत में 26 रन पर 1 विकेट लिया। रोहित बंदोह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

दूसरे मैच में बटरफ्लाई रॉयल्स ने फॉर्चून फाइटर को 124 रनों के भारी अंतर से पराजित किया। बटरफ्लाई रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर मे चार विकेट पर 249 रन बनाए, जिसमें तेजस कनोडिया ने 63, गौरव कनोडिया ने 52, एस कनोडिया ने नाबाद 56 एवं हर्षित गुप्ता ने नाबाद 35 रन का योगदान दिया। फॉर्चून फाइटर की तरफ से मानव लूथरा ने 52 पर 2 एवं संजीव गुलाटी ने 33 रन पर 1 विकेट लिया। प्रति उत्तर में फॉर्चून फाइटर की टीम 12 ओवर में 6 विकेट पर 125 रन ही बना सकी। इसमें निशांत सक्सेना ने 36, गौतम खेमका ने 29 एवं संदीप गुलाटी ने 19 रन बनाए। बटरफ्लाई रॉयल्स की तरफ से तेजस कनोडिया ने 33 पर 3 एवं यश कनोडिया ने 14 रन पर 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार तेजस कनोडिया को दिया गया।

Leave a Comment