- 22 जून से क्लब के सदस्यों और उनके परिजनों के लिए पहली बार आयोजित की जा रही प्रतियोगिता
- टेनिस बॉल से खेले जाएंगे मुकाबले, लीग मैच 12 ओवर तो सेमीफाइनल और फाइनल 14 ओवर के होंगे
कानपुर, 20 जून। दि गैंजेस क्लब लिमिटेड अपने इतिहास में पहली बार क्लब सदस्यों और उनके परिजनों के लिए गैंजेस क्लब प्रीमियर लीग (टेनिस बॉल) क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है। 22 जून शनिवार से शुरू हो रही इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं, जिनमें मलिक लायंस, बटरफ्लाई रॉयल्स, एक्लेयर जाफरान, स्पेंबलेंडस चैलेंजर्स, आलराउंडर एलेवेंस, फॉर्च्यून फाइटर, क्रेजी क्राउड एवं लार्ड्स इलेवन की टीमें भाग ले रही हैं।
क्लब के चेयरमैन विजय कपूर ने प्रेस वार्ता में बताया कि इन आठों टीमों को 2 पूल में विभाजित कर आपस में उनके बीच लीग मैच आयोजित किए जाएंगे। प्रत्येक पूल से 2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी, जबकि सेमीफाइनल मैच की विजेता टीमों के बीच 30 जून को फाइनल मैच खेला जाएगा। सभी लीग मैच 12 ओवर के होंगे, जबकि सेमीफाइनल और फाइनल मैच 14-14 ओवर के होंगे। प्रतियोगिता के सभी मैच दूधिया रोशनी में खेले जाएंगे। इन मैचों में एक गेंदबाज अधिकतम 3 ओवर फेंकेगा। इस प्रतियोगिता में केवल क्लब सदस्य और उनके परिवारजन ही हिस्सा ले रहे हैं।