- प्रथम जेएमडी ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2024 का भव्य शुभारंभ
कानपुर, 14 जून। कानपुर ज़िला बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित प्रथम जेएमडी ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। बालक वर्ग अंडर 9 में विहान सिंह ने मोहित को और श्रेयस झा ने विआन माहेश्वरी को हराकर अगले दौर में जगह बनाई। वहीं बालिका वर्ग अंडर 9 में अवनी बदलानी ने जीत हासिल की।
टूर्नामेंट के अन्य मुकाबलों में बालक वर्ग अंडर 11 में रुद्रांश मिश्रा ने प्रखर शर्मा को 30-28 से हराकर जीत हासिल की। बालिका वर्ग अंडर 11 में पृषा तिवारी ने आद्या धूपन को 30-11 से हराकर जीत दर्ज की। बालक वर्ग अंडर 13 में कुशाग्र कुमार ने आशीष को 30 -18 से, वही बालिका वर्ग में पृषा तिवारी ने नव्या भाटिया को हराकर जीत दर्ज की। बालक वर्ग अंडर 15 में अर्जित सिंह ने वरुण गुप्ता को 30-11 से हराकर जीत हासिल की।
प्रतियोगिता में 250 से ज़्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया। जेएमडी वर्ल्ड स्कूल मैनवाती मार्ग के अंतरराष्ट्रीय स्तर के तीन वुडेन बैडमिंटन हाल में आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य मलिका अरोड़ा, सुशील गुप्ता, सेलेक्टर उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन, हिमांशु तिवारी, रास्ट्रीय क्रिकेटर, विकास डबली, डी पी सिंह, सेक्रेटरी कानपुर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन, महीप सक्सेना, वाईस प्रेसिडेंट कानपुर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन, एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी सौरभ श्रीवास्तव, आशुतोष सत्यम झा, केशव द्विवेदी ट्रेसरार कानपुर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन, कंचन सिंह चेयर पर्सन अनंत फाउंडेशन, दिलीप शुक्ला, राजेश जयसवाल, आशीष गौड़ कार्यकारिणी सचिव, इरशाद अहमद, अनुज कुमार गौतम, अथर्व धीमान आदि मौजूद रहे।