एक और जीत लेकर आगे बढ़े कानपुर वारियर्स और स्पार्क इलेवन

 

  • कानपुर वॉरियर्स ने 16 टू 60 क्लब को 5 विकेट से और स्पार्क इलेवन ने राहुल स्वीट्स को 13 रनों से पराजित किया।

कानपुर, 8 जून। न्यू स्टार क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित नारायणा अर्मापुर प्रीमियर लीग (एपीएल) अंडर 16 सीजन 5 के तहत शनिवार को दो मुकाबले खेले गए। इनमें कानपुर वॉरियर्स ने 16 टू 60 क्लब को 5 विकेट से और स्पार्क इलेवन ने राहुल स्वीट्स को 13 रनों से पराजित किया।

पहले मैच में 16 टू 60 क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 28.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 170 रन बनाए। आशीष सविता ने सर्वाधिक 34 तो ईशान ने 31 रनों का योगदान दिया। कानपुर वारियर्स की ओर से वंश सिंह, युवराज गुप्ता और अभय सिंह ने 2-2 विकेट चटकाए। इसके जवाब में कानपुर वारियर्स ने तुषार कुमार के नाबाद 102 रन (56 गेंदों पर 12 चौकों व 7 छक्कों समेत) की मदद से लक्ष्य को 23.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। तुषार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि चेयरमैन मोहित अग्रवाल ने उन्हें सम्मानित किया।

दूसरे मैच में स्पार्क इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 8 विकेट पर 142 रन बनाए। उसके लिए अमन कनौजिया ने सर्वाधिक 28 रन का योगदान दिया, जबकि निगम वर्मा ने 28 रन बनाए। राहुल स्वीट्स की ओर से अविनाश यादव ने 3 विकेट चटकाए। इसके जवाब में राहुल स्वीट्स की टीम 25 ओवर में 129 रन बनाकर आलआउट हो गई। उसके लिए देवांश तिवारी ने 43 रन बनाए। वहीं स्पार्क इलेवन की ओर से शौर्यदीप पांडे ने 4 और अविनाश यादव ने 3 विकेट झटके। शौर्यदीप पांडे को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

Leave a Comment