जेएनटी अंडर 12: आईपीएम कैरियर ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश

 

  • अदवित के 88 और आदित्य के 66 रनों की मदद से बालमोल को दी 60 रनों से शिकस्त

कानपुर, 25 मई। केसीए से आबद्ध जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित 12वीं जेएनटी अंडर 12 क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत शनिवार को आईपीएम कैरियर ने बालमोल इलेवन पर 60 रनों की बड़ी जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली। कानपुर साउथ बी मैदान पर आईपीएम कैरियर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 222 रनों का विशाल स्कोर बनाया। आईपीएम की ओर से अदवित मिश्रा व आदित्य प्रकाश ने शानदार बल्लेबाजी की। अदवित ने 88 व आदित्य ने 66 रन बनाए। अंकुर ने भी 29 रन का योगदान दिया। प्रिंस ने 22 पर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में बालमोल की टीम कप्तान अमृत के शतक के बावजूद 162 रन ही बना सकी। अमृत ने शानदार 101 रन बनाए, जिसमें 15 चौके व एक छक्का जमाया। सार्थक अग्रवाल ने 24 रन बनाए। फजील अहमद ने 34 पर 2 विकेट झटके। मैच की समाप्ति पर आईपीएम के अदवित मिश्रा को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

26 मई को कानपुर साउथ बी मैदान पर डीकेजी मोबाइल और द न्यू इंडिया इंश्योरेंस के बीच मुकाबला प्रातः 6.30 बजे से होगा।

Leave a Comment