जुगल देवी स्कूल में नि:शुल्क समर कैंप का शुभारंभ

 

  • कैंप के पहले दिन 80 बच्चों ने विभिन्न खेलों की बारीकियों को समझा 

कानपुर, 20 मई। सोमवार  को जुगल देवी सरस्वती विद्या मंदिर दीनदयाल नगर कानपुर में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए निःशुल्क ग्रीष्म कालीन खेलकूद प्रशिक्षण वर्ग (समर कैंप) शुरू किया गया। प्रथम दिन इस समर कैंप में 80 से ज्यादा बालक और बालिकाओं ने बैडमिंटन, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस खेल की बेसिक स्किल और शारीरिक फिटनेस की बारीकियों को सीखा। खेल का प्रशिक्षण बास्केटबॉल के एनआईएस कोच कमलेश यादव द्वारा दिया जा रहा है। समर कैंप का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य हरिप्रसाद शर्मा ने किया और कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल सबसे महत्वपूर्ण है। खेल से शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और मनोवैज्ञानिक विकास होता है। खेल सभी वर्ग के लोगों के लिए आवश्यक है। कैंप 2 जून 2024 तक चलेगा।


Leave a Comment